रायपुर। छत्तीसगढ़ के दो छात्रों के खाते से 50 करोड़ रुपए का लेनदेन हो गया और उन्हें भनक तक नहीं लगी। जब आयकर विभाग से उन्हें टैक्स जमा करने का नोटिस मिला तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में छात्रों ने तारबाहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एक साल पहले हुआ परिचय
जानकारी के मुताबिक करीब एक साल पहले विद्यानगर निवासी BCOM फाइनल ईयर के छात्र अभय सिंह राठौर (22) का परिचय सार्थक बैसवाड़े और गौरव चौधरी नाम के व्यक्तियों से हुआ था। दोनों ने अभय से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के जरिए रुपए कमाने का झांसा देते हुए भारी मुनाफे की बात कही।
ICICI बैंक में बनाया ट्रेडिंग अकाउंट
गौरव चौधरी नाम के व्यक्ति की बातों में आकर अभय अपने एक दोस्त क्षितिज भारद्वाज के साथ सार्थक बैसवाड़े और गौरव चौधरी के कहने पर ICICI बैंक गए। यहां अभय और क्षितिज के नाम से बैंक कर्मचारी ने एक कंपनी बनाते हुए ट्रेडिंग अकाउंट बना दिया।
राशि जाम करने की बात कही
इस अकाउंट को गौरव चौधरी चलाता रहा और करीब 50 करोड़ रुपए का लेन-देन कर लिया। एक दिन अचानक जब अभय के लिए आयकर विभाग से नोटिस मिला तो उसके होश उड़ गए। मिले नोटिस में उसके खाते से बड़ी रकम के ट्रांजेक्शन का हवाला देते हुआ आकर की राशि जाम करने की बात कही गई।
तारबाहर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई
परेशन होकर जब अभय ने गौरव से बात की तो उसने अभय को परेशन नहीं होने की बात कते हुए 5 लाख रुपए खाते में जमा करा दिए। कहा कि इस राशि के लिए आयकर विभाग में जमा कर दे, लेकिन फर्जीवाड़े की आशंका के चलते अभय ने तारबाहर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक सट्टेबाज के साथ ही ICICI बैंक के एक कर्मचारी पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें-
MP Board 10th Topper: कक्षा 10 वीं में टॉप करने वाले मृदुल ने बिना कोचिंग पाया मुकाम
कांग्रेस को बड़ा झटका: संभागीय प्रवक्ता बीजेपी में शामिल, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिलाई सदस्यता