वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले बोले कप्तान रोहित शर्मा

WTC FINAL 2023: खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले बोले कप्तान रोहित शर्मा

rohit sharma

WTC FINAL 2023: वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल 2023 के शुरू होने में 15 दिन से भी कम समय बचा है। ऐसे में कुछ भारतीय खिलाड़ी लंदन के लिए निकल चुके है वहीं आईपीएल प्लेऑफ्स खेल रहे खिलाड़ी 29 मई को रवाना हो सकते है। इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया के परफॉर्मेंस पर अपनी राय रखी है।

यह भी पढ़ें… Anger Control Tips: बच्चों के गुस्से को कंट्रोल करने के ज्योतिषीय उपाय

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला 7 जून से 11 जून तक द ओवल, लंदन में खेला जाएगा। फाइनल में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगा। बड़े मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2021 के बाद 2 साल तक टीम ने काफी अच्छा क्रिकेट खेला।

बीसीसीआई द्वारा जारी एक वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा कहते है, “साउथेम्प्टन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2021 फाइनल) के बाद, हमें जल्दी से फिर से इकट्ठा होना पड़ा और अगले चक्र के लिए तैयार होना पड़ा। देखिए, यह दो साल का चक्र है और हम उस अवधि के दौरान बहुत सारे टेस्ट मैच खेलते हैं। बहुत सारे खिलाड़ी उस चक्र में खेले हैं। अलग-अलग खिलाड़ियों ने आगे बढ़कर प्रदर्शन किया है, जो हम व्यक्तिगत रूप से देख रहे थे। “

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत के बाद से, भारत सबसे सफल टेस्ट टीमों में से एक रहा है, जो कि आईसीसी पुरुषों की टेस्ट टीम रैंकिंग में भी नंबर-1 टीम है। भारत ने 19-21 और 21-23 के दोनों सीजनों में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले 36 में से 22 टेस्ट मैच जीते हैं और दो बार फाइनल में जगह बनाई है।

हालांकि भारत 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC FINAL फाइनल हार गया था। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास अपना पहला टेस्ट चैंपियनशिप का मौका होगा।

यह भी पढ़ें… Rohit Sharma: WTC के फाइनल में पहुंचकर खिलाड़ियों का रहा श्रेष्ठ प्रदर्शन, जानिए रोहित शर्मा का बयान

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password