नई दिल्ली. सियासी विवादों में घिरी फेसबुक ने कहा है कि उसका किसी भी पार्टी से कोई लेनादेना नहीं है। यही नहीं, फेसबुक का कहना है कि वह नेताओं द्वारा पोस्ट किए गए आपत्तिजनक कंटेंट हटाने का काम जारी रखेगा।
ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग की नई गाइड लाइन जारी, ऑनलाइन जमा होंगे नामांकन
दरअसल, फेसबुक पर आरोप लगे हैं कि बीजेपी के कुछ नेताओं की पोस्ट पर हेट स्पीच लागू नहीं किया। हाल ही में वॉल स्ट्रीट जनरल की एक रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि भारत में फेसबुक पॉलिसीज का पालन नहीं हो रहा है। आरोप है कि भारत में सत्तारूढ़ बीजेपी पर नरमी बरती जा रही है। इसके बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला था, जिसके बाद जमकर सियासी घमासान हुआ।
‘किसी पक्ष या विचारधारा का समर्थन नहीं करता’
सियासी घमासान के बीच फेसबुक इंडिया ने वाइस प्रेजिडेंट और मैनेजिंसग डायरेक्टर अजीत मोहन ने कहा कि है कि फेसबुक एक खुला और पारदर्शी प्लेटफॉर्म है। वह किसी पक्ष या विचारधारा का समर्थन नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- पहली बार महिला कप्तान को मिलेगा खेल रत्न, रोहित समेत इन खिलाड़ियों के नाम पर लगी मुहर
उन्होंने कहा कि फेसबुक की निष्पक्ष नीति रही है। वह कम्युनिटी स्टैंर्ड्स का सख्ती से पालन करता है। हम पूरी दुनिया में किसी की राजनीतिक स्थिति, विचारधारा या धार्मिक और सांस्कृतिक विश्वास की परवाह नहीं करते हैं।