Advertisment

MP News: ‘सत्ता ताकत और जवानी, सबकी Expiry Date तय होती है’, तोमर के फेसबुक पोस्ट का इशारा किसके लिए?

MP News: ‘सत्ता ताकत और जवानी, 'सबकी Expiry Date तय होती है’, तोमर के फेसबुक पोस्ट का इशारा किसके लिए? पढ़ें पूरी खबर बंसल न्यूज पर.

author-image
Shyam Nandan
MP News: ‘सत्ता ताकत और जवानी, सबकी Expiry Date तय होती है’, तोमर के फेसबुक पोस्ट का इशारा किसके लिए?

भोपाल। MP News: ग्वालियर से बीजेपी MLA प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट किया है, जो काफी चर्चा में है।

Advertisment

उन्होंने यह पोस्ट मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की शपथ-ग्रहण समारोह शुरू होने से लगभग दो घंटे पहले किया।

क्या है फेसबुक पोस्ट का मजमून?

अपने पोस्ट में उन्होंने सुविचार की एक तस्वीर साझा की है। इस सुविचार के मैसेज (संदेश) का मजमून कुछ यूं है:

“सत्ता ताकत और जवानी,
'सबकी Expiry Date तय होती है,
इसलिए विनम्र बने रहिए !”

Advertisment

किस ओर है प्रद्युम्न सिंह तोमर का इशारा?

शपथ-ग्रहण समारोह से कुछ घंटे पहले इसे पोस्ट किए जाने के कारण प्रद्युम्न सिंह तोमर का यह पोस्ट काफी चर्चा में है कि उनकी की यह सीख किसके लिए है, उनका इशारा किस ओर है?'

pardyumn-singh-tomar-facebook-post

केवल सत्ता के गलियारे में नहीं बल्कि जनता के बीच भी इस मैसेज के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

रह चुके हैं शिवराज कैबिनेट में मंत्री

बता दें, ग्वालियर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक प्रद्युमन सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफी करीब हैं। वे उन 22 कांग्रेस विधायकों में से एक हैं, जो सिंधिया ने नेतृत्त्व में कांग्रेस से पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हुए थे, परिणामस्वरूप प्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिर गई थी।

Advertisment

शिवराज सिंह चौहान के कैबिनेट में उनको ऊर्जा मंत्री बनाया गया था।

नए मंत्रियों की रेस तोमर भी शामिल

नई मध्य प्रदेश सरकार की नए मंत्रियों की रेस में प्रद्युमन सिंह तोमर भी शामिल हैं। संभवानाएं व्यक्त की जा रही हैं कि नव-नियुक्त सीएम मोहन यादव की नई कैबिनेट में उनको मंत्री की कुर्सी मिल सकती है।

बता दें, एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में तोमर ने प्रद्युमन सिंह तोमर ने 1,04,775 वोट हासिल कर अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी कांग्रेस कैंडिडेट सुनील शर्मा को 19,140 वोटों के अंतर से हराया है।

ये भी पढ़ें:

>> लोकसभा की दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन में कूदे, हाथ में था टियर गैस, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Advertisment

>> पीएम मोदी और उप राष्ट्रपति ने संसद हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

>> Mumbai News: बोलने की आजादी को तर्कसंगत सीमा लांघने की अनुमति नहीं, अन्यथा परिणाम हो सकते हैं विनाशकारी

>> Top News Today: लोकसभा में डिजीटल गैलरी से कूदे दो सख्श, दोपहर 3.30 बजे उज्जैन में महाकाल के दर्शन करेंगे CM मोहन यादव, नारायणपुर: छोटेडोंगर में IED ब्लास्ट, एक जवान शहीद

>> MP CM Mohan Yadav: दोपहर 3.30 बजे उज्जैन में महाकाल के दर्शन करेंगे CM मोहन यादव, शाम 4 बजे भोपाल लौटकर मंत्रालय पहुंचेंगे

Expiry Date बीजेपी MLA सत्ता ताकत और जवानी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें