Advertisment

Rameshwar Sharma MLA Bhopal: 11 हजार राम भक्तों के साथ विधायक रामेश्वर शर्मा करेंगे सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ

Rameshwar Sharma MLA Bhopal: आयोजन को लेकर संत नगर के शहीद हेमू कालानी स्टेडियम में बैठक आयोजित हुई। जिसमें तैयारियों को लेकर चर्चा हुई।

author-image
Bansal news
Rameshwar Sharma MLA Bhopal: 11 हजार राम भक्तों के साथ विधायक रामेश्वर शर्मा करेंगे सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ

Rameshwar Sharma MLA Bhopal: अयोध्या धाम में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के विग्रह की भव्य आलौकिक मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। अयोध्या धाम में अनुष्ठान के साथ ही देशभर में रामभक्तों द्वारा विभिन्न धार्मिक आयोजनों का सिलसिला भी प्रारंभ हो गया है।

Advertisment

भोपाल की हुजूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma MLA Bhopal) द्वारा 20 जनवरी को संत हिरदाराम नगर में स्थित शहीद हेमू कालानी स्टेडियम में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन कराया जा रहा है। विधायक शर्मा (Rameshwar Sharma MLA Bhopal) के इस आयोजन में 11 हजार नागरिक एक साथ सम्मिलित होकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

आयोजन शनिवार सुबह 10 बजे से शुरु होगा। यह पहला अवसर होगा जब संत नगर में इतनी बड़ी संख्या में रामभक्त अयोध्या के श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

संबंधित खबर: Anokhi Pariksha For Ramlala: श्रीरामजी के सवालों का दें जबाव, पाएं अयोध्या का फ्री हवाई सफर, जानें क्या है तरीका

Advertisment

संत नगर में होंगे ये आयोजन

प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में संत नगर के हेमू कालानी स्टेडियम में बैठक आयोजित की गई। जिसमें बताया गया कि 20 जनवरी को 11 हजार राम भक्त सामूहिक श्रीहनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। ⁠

22 जनवरी को संत नगर में श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। ⁠22 जनवरी को हेमू कालानी मैदान में विशाल भंडारे का आयोजन होगा।

संबंधित खबर: Ayodhya Temple Ramlala Statue: पांच साल के बच्चे के रूप में स्थापित होगें राम लला, जाने कहां से तराशी जाएगी प्रतिमा

Advertisment

प्रभु के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

आयोजन के संबंध में विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma MLA Bhopal) ने कहा कि जब भगवान राम 14 वर्ष का वनवास पूरा कर अयोध्या वापस आए थे, तब रामभक्तों ने महीनों उत्सव मनाया था। दीपों से अयोध्या धाम को आलोकित कर दीपावली मनाई थी।

जब 14 वर्ष बाद वैसा उत्सव हुआ था, तो फिर अब तो हमारे प्रभु 500 साल बाद अपने दिव्य और आलौकिक धाम में विराजमान होंगे। 500 सालों इंतजार पूरा होने का हर्ष 500 गुना अधिक है। इसलिए प्रभु के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

अभी हम हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कर रहे हैं। आगे और भी भव्य और दिव्य आयोजन करेंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

MP Ram Vangaman Path: पहली बार 20 साल पहले आया था श्रीराम वनगमन पथ का सुझाव, जानें अब तक कब क्या हुआ

Ram Mandir Ayodhya: महासचिव चंपत राय ने बताया अयोध्या श्रीराम मंदिर परिसर में कहां-क्या है, लैंडस्केप प्लान से समझें

Ayodhya Ram Mandir: एक बार जलाने पर डेढ़ साल तक श्रीराम मंदिर को महकाएगी 108 फीट लंबी अगरबत्ती

Ayodhya Ram Temple: भगवान श्रीराम की मूर्ति पर पड़ेगी सूर्य की किरणें, अगले साल इस दिन होगी प्राण-प्रतिष्ठा

Ayodhya Ram Mandir: श्रीराम मंदिर में विराजित होगीं 1 किलो सोने से बनीं चरण पादुकाएं, इस दिन पहुंचेगी अयोध्या

bhopal news in hindi ayodhya temple #ramlala mass hanuman chalisa recitation rameshwar sharma mla bhopal sant nagar bhopal stadium shri ram statue
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें