Indore, Rojgaar Mela: इंदौर जिले में बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए निरंतर रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। जॉब फेयर में विभिन्न कंपनियों में युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा। इसी सिलसिले में 13 दिसंबर को जिला रोजगार कार्यालय में रोजगार मेले (Rojgaar Mela)का आयोजन किया गया है।
इस रोजगार मेले(Rojgaar Mela) में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में 500 से अधिक युवाओं को नौकरी दिलवाई जाएगी।
रोजगार मेले में कई प्रतिष्ठित कंपनियां आएंगी
मध्य प्रदेश में इस रोजगार मेले (Rojgaar Mela)में कई प्रतिष्ठित कंपनियां जैसे- डीटी इण्डस्ट्रीज, जस्ट डायल, शैफाली बिजनेस सॉल्यूशन, एसडी कन्सल्टेन्ट, व्ही फाईव ग्लोबल (भारतीय एयरटेल), नेत्सुर्प होम केयर, विक्ट्री टर्मिनल, करियर कोच, शाओमी ब्रांड प्रमोटर एवं मेनपॉवर सर्विसेज आदि के लगभग 500 से अधिक विभिन्न पदों जैसे- सेल्स एग्जीक्यूटिव, टेक्नीशियन, टेलीकॉलर, टीम लीडर, सुरक्षा गार्ड, हेल्पर, पेकर आदि के पदों के लिए आकर्षक वेतन पर रोजगार प्रदान करने के लिए कंपनियों के प्रतिनिधि आवेदकों के साक्षात्कार लेकर प्रारंभिक रूप से चयन करेंगे।
कौन-कौन हो सकता है शामिल
इंदौर में रोजगार मेले (Rojgaar Mela)में 18 से 40 वर्ष के आवेदक शामिल हो सकते हैं। अनपढ़ से लेकर स्नातकोत्तर तक के आवेदकों को अवसर दिया जाएगा। तकनीकी योग्यता वाले आवेदकों भी रोजगार दिया जाएगा।
इसके लिए आवेदक अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियों एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड आदि के प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों साथ लाकर मेले में भाग ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें
MP News: मध्यप्रदेश की करारी हार के बाद दिल्ली मे कांग्रेस की बैठक, इन बातों पर होगी चर्चा
CG News: सीजी में हारे विधायकों को बंगला खाली करने का नोटिस, संसदीय कार्य विभाग ने बोला
MP Weather Update: तूफान मिचोंग का असर, IMD ने जारी किया Yellow Alert, इन जिलों में बारिश की संभावना
Chinese Pneumonia: दिल्ली में बीमारी के 7 मरीज मिलने का दावा झूठा, सरकार ने जारी किया फैक्ट चेक
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर, कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना