Advertisment

Electricity Shutdown: आवश्‍यक मेंटेनेंस के लिए आज राजधानी के इन इलाकों में 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती

Electricity Shutdown: आवश्‍यक मेंटेनेंस के लिए आज राजधानी भोपाल के 15 इलाकों में 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती

author-image
Sanjeet Kumar
Electricity Shutdown: आवश्‍यक मेंटेनेंस के लिए आज राजधानी के इन इलाकों में 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती

   हाइलाइट्स

  • सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली सप्‍लाई रहेगी बंद 
  • शहर के प्रमुख 15 इलाकों में की जाएगी बिजली कटौतीी
  • जंपर बांधने समेत अन्‍य कार्य बिजली कंपनी करेगी
Advertisment

भोपाल। Electricity Shutdown: भोपाल शहर में मंगलवार को करीब तीन से छह घंटे तक बिजली सप्‍लाई बंद रहेगी।

बिजली कंपनी इस दौरान आवश्‍यक मेंटेनेंस करेगी। वहीं राजधानी के करीब 15 इलाकों में आवश्‍यक मेंटेनेंस का काम किया जाएगा।

बता दें कि शहर के प्रमुख इलाकों में अवश्‍यक मेंटेनेंस (Electricity Shutdown) किया जाएगा। इनमें प्रमुख एरिया हैं- साकेत नगर, सिंधी कॉलोनी, पंचवटी, बजरिया, शाहजहांनाबाद समेत अन्‍य इलाकों में बिजली सप्‍लाई नहीं होगी।

Advertisment

इन क्षेत्रों में बिजली लाइन के तार टाइट करने, तार पर आने वाले पेड़ों की डालियों की छटाई समेत जंपर बांधने का कार्य किया जाएगा।

संबंधित खबर: MP Budget Session 2024: कांग्रेस विधायक का ऊर्जा मंत्री को चैलेंज, बिजली प्रकरण के झूठे केस का आरोप गलत तो वे इस्तीफा देने को तैयार

   इन इलाकों में होगा आवश्‍यक मेंटेनेंस

आवश्‍यक मेंटेनेंस (Electricity Shutdown) के दौरान शहर के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग समय में बिजली कटौती की जाएगी। जिनमें प्रमुख इलाके ये हैं-

Advertisment
  • सुबह 11 से शाम 5 बजे तक कल्याण नगर एवं आसपास के इलाके में बिजली सप्‍लाई नहीं होगी।
  • सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक साकेत नगर, जोशी अपॉर्टमेंट, शक्ति नगर, पंचवटी दशहरा मैदान एवं आसपास के इलाकों में सप्‍लाई नहीं होगी।
  • दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक परी पार्क, सिंधी कॉलोनी, इस्लामी गेट, बजरिया, शाहजहांनाबाद एवं आसपास के क्षेत्र।
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें