Election 2023: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भोपाल दौरा स्थगित हो गया है। नड्डा शनिवार को भोपाल में पार्टी की बड़ी बैठक लेने वाले थे। इस बैठक को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अहम माना जा रहा था।
चुनाव प्रबंधन की बड़ी बैठक टली
मध्य प्रदेश में भाजपा ने चुनावी तैयारी तेज कर दी है। केंद्रीय नेतृत्व ने चुनाव की कमान अपने हाथ में ले ली है। प्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे है।
शनिवार को प्रदेश भाजपा की चुनाव प्रबंधन से जुड़ी बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होने वाले थे। अब उनका दौरा स्थगित हो गया है। दौरा रद्द होने के कारण का पता नहीं चल पाया है।
अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा
चुनावी वर्ष में छत्तीसगढ़ में केंद्रीय नेताओं का दौरा जारी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 जुलाई को रायपुर आएगें। पार्टी सूत्रों की माने तो शाह यहां चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। एक महीने के भीतर शाह का यह प्रदेश में तीसरा दौरा होगा। इसके पहले गृहमंत्री 22 जून को दुर्ग में आयोजित सभा में शामिल हुए थे।
घोषणा पत्र पर समिति के सदस्यों से चर्चा
उसके बाद में पांच जुलाई को भाजपा के प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे में उच्च स्तरीय बैठक ली थी। अब शाह एक बार फिर घोषणा पत्र समिति के सदस्यों, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे। इसके बाद आगे चुनावी रणनीति क्या होगी इसके लिए कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे।
ये भी पढ़ें:
India Sri Lanka Relations: PM मोदी से मिले श्रीलंकाई राष्ट्रपति, UPI के इस्तेमाल पर हुआ समझौता
MP Weather Update: भारी उमस से मिलेगी राहत, चार वेदर सिस्टम आज से फिर कराएंगे अति भारी बारिश!