Advertisment

Education Loan: अगर विदेश में पढ़ने के लिए लेना है एजुकेशन लोन तो पहले ही चेक कर लें ये 4 जरूरी बातें, बाद में नहीं पड़ेगा पछताना

Education Loan: अगर आप अपनी पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है.

author-image
Bansal news
Education Loan: अगर विदेश में पढ़ने के लिए लेना है एजुकेशन लोन तो पहले ही चेक कर लें ये 4 जरूरी बातें, बाद में नहीं पड़ेगा पछताना

Education Loan: अगर आप अपनी पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है. मौजूदा समय में हर पैरेंट्स की इच्छा होती है कि वो अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिला सकें. कुछ लोग अपने बच्चों को पढ़ने के लिए विदेशों में भी भेजते हैं.

Advertisment

लेकिन, विदेश में हायर एजुकेशन मिडल क्लास लोगों के लिए या किसी चुनौती से कम नहीं है. इसलिए देश में कई ऐसे बैंक हैं जो की बहुत ही आसान और कम ब्याज पर एजुकेशन लोन मुहैया करते है. लेकिन कुछ ऐसी बातें हैं जो, लोन से पहले जरूर जान लेनी चाहिए ताकि बाद में कोई दिक्कत न हो.

कितने लोन की है जरूरत

आपको कितनी राशि की जरूरत है इसके लिए संस्थान की फीस से लेकर पढ़ाई के छोटे-बढ़े खर्चे को भी जोड़ लें जैसे कि ट्यूशन और हॉस्टल फीस, साथ ही लैपटॉप और किताबें आदि के चार्जेस को भी ध्यान में रखें.

सिर्फ कॉलेज फीस को जोड़कर लोन लेने की गलती न करें क्योंकि बाद में पैसे कम पड़ने जैसी दिक्कत सामने आ सकती है.

Advertisment

थर्ड पार्टी गारंटी

4 लाख से कम का एजुकेशन लोन आपको बिना किसी लोन गारंटर के मिल सकता है. लेकिन, लोन की राशि 4 लाख से ज्यादा होने पर थर्ड पार्टी गारंटर की जरूरत पड़ती है.

इतना ही नहीं 7.5 लाख से ज्यादा लोन पर कोई प्रॉपर्टी, इंश्योरेंस पॉलिसी, बैंक डिपॉजिट को सिक्योरिटी के रूप में देना पड़ता है. इसलिए लोन से पहले ही एक लोन गारंटर तैयार कर लें.

अकेडमी रिकॉर्ड/क्रेडिट स्कोर

विभिन्न बैंकों की ओर से दी जाने वाली ब्याज दरों की तुलना करना एक आवश्यक कदम है. आपको मिलने वाली ब्याज दर आपके द्वारा चुने गए कोर्स और यूनिवर्सिटी के साथ-साथ आपके शैक्षणिक रिकॉर्ड (Academic Record) पर भी निर्भर करता है.

Advertisment

इसके अलावा, लोन के लिए आवेदन करने से पहले अपने क्रेडिट स्कोर को बढ़ाना समझदारी है, क्योंकि 700 से ऊपर का क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाता है ऐसे में लेंडर आपको लोन आसानी से दे देता है.

लोन रिपेमेंट

बैंक आपको पढ़ाई के पीरियड के दौरान एक साल का मोरेटोरियम पीरियड देता है जिसमें EMI के तौर पर बैंक से ली गई राशि को नहीं चुकानी होती है. लेकिन इसके बाद 15 साल के अंदर इस लोन को रिपेमेंट कर सकते हैं. बता दें कि जिस दिन से लोन सेंशन होता है उसी दिन से ब्याज शुरू हो जाता है.

खास बात ये है कि बैंक मोरेटोरियम पीरियड को दो साल और बढ़ा भी सकता है. बैंकों की ओर से यह सुविधा इसलिए शुरू की गई ताकि स्टूडेंट्स पर लोन का दबाव न बने.

Advertisment

यह भी पढ़ें 

MP Weather Update: 26 नवंबर से बदलेगा प्रदेश का मौसम, ​इन 18 जिलों में गिरेगा पहला मावठा

Delhi Air Quality: आज सुबह 8 बजे 400 के पार गया जहरीली हवा का स्तर, लगातार हो रही है बढोत्तरी

Mumbai-Ahmedabad Bullet Train: गुजरात की छह नदियों को पार कर गुजरेगी हाईस्पीड ट्रेन, जाने कितना हुआ काम

School Closed Big Breaking: तमिलनाडु में भारी बारिश का कहर, आज इन जिलों में स्कूल रहेंगे बंद

Big News: सुबह 8 बजे की बड़ी खबरें, उत्तरकाशी में टनल से आज बाहर आ सकते हैं 41 मजदूर, PM Modi पर बयान देकर फिर फंसे राहुल गांधी

Education Loan banks बैंक Foreign एजुकेशन लोन थर्ड पार्टी गारंटी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें