
Japan Earthquake: मध्य जापान के पश्चिमी तट पर इशिकावा प्रांत के नोटो प्रायद्वीप के पास सोमवार (1 जनवरी) को स्थानीय समयानुसार शाम 4:10 बजे 7.6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसके चलते कई घर ढह गए, कई जगह सड़कें टूट गईं और तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई.
https://twitter.com/ANI/status/1741724714115141895
हालांकि, अब 'बड़ी सुनामी चेतावनी' को डाउनग्रेड करके 'सुनामी चेतावनी' कर दिया गया है. निवासियों को अभी भी घरों को खाली रखने के लिए कहा गया है क्योंकि सुनामी अब भी दर्ज की जा रही है.
जापान सागर के करीब रहने वाले हजारों लोगों को ऊंची जगहों पर जाने के लिए कहा गया है. भूकंप के कारण पैदा हुए हालात को लेकर लेकर लोग मुसीबत में हैं और काफी डरे हुए हैं. स्थानीय समयानुसार शाम को लगभग चार बजे के बाद से मध्य जापान में दर्जनों छोटे भूकंप आए हैं और इसके बाद और भी भूकंप आने की संभावना है.
जापान में भूकंप से कितना हुआ नुकसान?
भूकंप के कई झटकों के बाद, जापान में इससे हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा. अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप की वजह से कई इमारतें ढह गईं. एक लोकप्रिय पर्यटक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आग लग गई और लंबे वक्त तक के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई.
संबंधित खबरें:
Earthquake in Japan: जापान में आया 7.2 तीव्रता का भूकंप, तटीय इलाकों पर सुनामी का अलर्ट जारी
जापान में मौत का आंकड़ा बढ़ा, कम से कम 30 लोगों की मौत
जापान में भूकंप के बाद हुई तबाही की वजह से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है. बचाव दल लगातार लापता लोगों की तलाश में जुटा है.
जापान में भूकंप के बाद मलबे में फंसे हुए हैं लोग, सरकार के प्रवक्ता ने दी जानकारी
7.6 तीव्रता वाले भूकंप के बाद अब जापान के तट पर सुनामी की पहली लहरें टकरा रही हैं. तस्वीरों में सड़कों पर चौड़ी दरारों को देख लोग दहशत में हैं. इस बीच जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि खतरा अभी टला नहीं है.
उन्होंने कहा कि अधिकारी अभी भी नुकसान के बारे में जानकारी एकत्र कर रहे हैं. कुल हताहतों के बारे में अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है.
जापान में भूकंप और सुनामी की चेतावनी के बाद भारतीय दूतावास ने जारी किया इमरजेंसी नंबर
जापान में स्थित भारतीय दूतावास ने भीषण भूकंप और सुनामी की चेतावनी के बाद भारतीय नागरिकों के लिए आपातकालीन नंबर जारी किया है. ऐसे में जापान में भूकंप से प्रभावित भारतीय दूतावास द्वारा जारी इमरजेंसी नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
https://twitter.com/ANI/status/1741753295121809665?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1741753295121809665%7Ctwgr%5E7f611dd3024e0945279b10063161ac3f0131133f%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Fworld%2Fjapan-earthquake-tsunami-live-updates-casualty-death-know-everything-2574654
ये भी पढ़ें:
02 Jan 2024 Rashifal: आज मिथुन राशि वालों के लिए बन रहा ये शुभ संयोग, जानें क्या कहती है आपकी राशि
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें