बिलासपुर: कोरोना (corona) के बढ़ते प्रकोप के बीच रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। प्रदेश में 4 सितंबर से कुछ ट्रेनों को चलाने की हरी मिली है। इसमें दुर्ग-अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस (durg ambikapur express) स्पेशल ट्रेन, रायपुर-कोरबा-रायपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन और रायपुर-केंवटी-रायपुर डेमू स्पेशल शामिल है।
कोरोना गाइड लाइन के तहत चलेगी ट्रेन
कोरोना गाइड लाइन (Corona Guide Line) के तहत ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया गया है। इसके अंतर्गत मास्क (face mask), सैनिटाइजर (Sanitizer) और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करना बेहद जरूरी होगा। स्टेशन पर पहुंचने के बाद सभी यात्रियों की जांच की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, जल्द शुरू होगी ट्रेनों की सुविधा
देश व्यापी लॉकडाउन के बाद से ही बंद थी ट्रेनें
आपको बता दें, कोरोना महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन (lockdown) की घोषणा के बाद से ही ट्रेनों के संचालन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। इसके कारण रेल यात्रियों को कई तरह की समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा था। लोगों की समस्याओं को देखते हुए फिलाहल कुछ रूटों की ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दी गई है।ं
डिप्टी सीएम अरुण साव का ऐलान: छत्तीसगढ़ में बैलेट पेपर से होंगे चुनाव, नगरीय निकाय और पंचायत के इलेक्शन एक साथ होंगे
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को एक साथ कराने की तैयारी की जा रही है। वहीं वार्ड आरक्षण...