रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, जल्द शुरू होगी ट्रेनों की सुविधा

इंदौर: कोरोना काल के बीच रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। इंदौर में जल्द ही ट्रेन की सुविधा होने होने जा रही है। जानकारी के अनुसार अवंतिका, निजामुद्दीन और शिप्रा से ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी।
90 मिनट पहले पहुंचना होगा स्टेशन
कोरोना को देखते हुए कुछ शर्तों के तहत इन ट्रेनों की सुविधा फिर से शुरू की जा रही है। नए नियमों के अंतर्गत सभी यात्रियों को 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना अनिवार्य होगा। यहां उनके साथ ही साथ उनके लगेज को भी पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा।
इन नियमों का पालन करना जरूरी
यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और सैनिटाइजर पास रखना जरूरी होगा। साथ ही यात्रियों की एंट्री के लिए भी एक ही गेट खोले जाएंगे। जिसमें से सभी यात्रियों की एंट्री की जाएगी। वहीं दूसरे दूसरी ओर से सभी यात्री बाहर जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक, ट्वीट कर हैकर ने की ये मांग
आपको बता दें, कोरोना को लेकर लॉकडाउन प्रक्रिया के तहत अनलॉक 4.0 में केंद्र सरकार ने भी कुछ शर्तों के साथ मेट्रों की भी सुविधा शुरू करने की अनुमति दे दी है।