New Driving Licence Rules 2025: सड़क पर वाहन दौड़ाने वालों के लिए जरूरी खबर है। यदि आप भी वाहन चालने और सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर लापरवाही करते हैं तो आपको अलर्ट हो जाना चाहिए।
ऐसा नहीं करने पर आपका ड्रायविंग लायसेंस निरस्त (Driving Licenc ) कर दिया जाएगा। इसे लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दे दिए हैं।
उत्तरप्रदेश के सीएम ने दिए निर्देश
आपको बता दें बीते दिन यूपी में सीएम योगी ने सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक ली थी। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए हैं, कि यदि प्रदेश में अगर किसी गाड़ी का बार-बार चालान कटेगा तो गाड़ी मालिक का लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर भी बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए हैं।
यह भी पढ़ें: नए साल में इन 5 चीजों को घर में लाने से मिलेगा गुडलक
ये लापरवाही पड़ती है भारी
हमेशा ये खबरें आती हैं कि तेज स्पीड और सीट बेल्ट नहीं लगाने, बाइक सवार हेलमेट का इस्तेमाल करने, से लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। इतना ही नहीं 18 साल से कम उम्र के बच्चे भी गाड़ी चलाते पाए जाते हैं। बच्चों का गाड़ी चलाना उनके लिए तो जोखिम भरा है ही साथ ही साथ सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के लिए भी खतरा पैदा कर देता है।
10 जनवरी तक के लिए दिए ये निर्देश
आपको बता दें सीएम ने निर्देश दिए हैं कि जिला सड़क सुरक्षा समिति जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 5 जनवरी तक हर हाल में बैठक संपन्न कर ले। इतना ही नहीं 6 से 10 जनवरी तक सभी स्कूलों-कॉलेजों में सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएं इस बात के निर्देश भी दिए हैं।
महाकुंभ के लिए बढ़ाई जाएगी होमगार्ड की संख्या
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सीएम ने महाकुम्भ में बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए पीआरडी व होमगार्डों की संख्या बढ़ाई जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं।
हर साल 25-30 हजार मौतें
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में हर साल सड़क हादसों में 23-25 हजार मौतें देश और राज्य की बड़ी क्षति है। ये सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुकता के अभाव को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह केवल लखनऊ तक सीमित न रहे, बल्कि इसे यूपी के सभी 75 जिलों में सुचारू रूप से संपन्न कराया जाना चाहिए।