/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/DOG-viral-.jpg)
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो कई बार हमें इतने पसंद आते है कि हम उन्हें काफी गौर से देखने लग जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जायेंगे. क्योंकि कुत्ते को आपने कार में घूमते या फिर मस्ती करते समय सामान इधर से उधर ले जाते तो जरूर देखा होगा.
यह भी पढ़ें: Sudan Conflict: सूडान में आसमान से बरस रही मौत! भोपाल का युवक फसा, पीएम से मदद की गुहार
पर इस बार मामला बिल्कुल अलग है. क्योंकि वायरल वीडियो में दिख रहा कुत्ता घास काटने वाली मशीन चलाते हुए दिखाई दे रहा है. इसे देख आपके मन में भी एक सवाल तो जरूर घूम रहा होगा कि यह कैसे संभव है.
देंखे वायरल वीडियो:
https://twitter.com/Jazzie654/status/1647688236993769472?s=20
पहली बार वीडियो देखने पर हमें भी यही लगा था. लेकिन जब एक-दो बार वीडियो देखा तो आँखें फटी की फटी रह गई. शायद इस तरह का यह पहला वीडियो होगा. जिसमें घास काटने वाली मशीन की ड्राइविंग सीट पर कुत्ते को बैठे हुए देखा जा सकता है.
इस वीडियो को देखने के बाद आप भी हैरान रह जायेंगे. क्योंकि कुत्ता न सिर्फ ड्राइविंग सीट पर बैठा हैं. बल्कि घास काटने वाली मशीन चलाता हुआ भी दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें: Food Poisoning in Mandsaur: रोजा इफ्तार में खाने के बाद करीब 100 लोग हुए बीमार, अस्पताल में भर्ती
वायरल वीडियो में कुत्ता गार्डन में घास काटने वाली मशीन चलाकर साफ़ सफाई करता हुआ दिखाई दे रहा है. अगर इंसानों का काम जानवर करते हुए दिखाई दे जाये, तो पहली नज़र में उसकी तरफ आकर्षित होना भी तय मान लीजिये.
यह वीडियो (@Jazzie654) ट्विटर नामक अकाउंट पर तीन दिन पहले शेयर किया गया है. अब तक इस वीडियो को करीब 1.7 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
वीडियो पर कमेंट के जरिये लोगों ने बड़ी ही दिलचस्प प्रतिक्रिया भी दी हैं. एक यूजर ने तो लिखा, “वह जो भी कर रहा है सही कर रहा है.” तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “मालिक उसे रिमोट-कंट्रोल के जरिये चला रहा था”. ऐसे कई कमेंट अब तक सामने आ चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर्स भी इसे ख़ूब पसंद कर रहें हैं.
ये भी पढ़ें:
MP TA Vehicle Allowance: सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है बड़ी सौगात, दोगुने हो सकते हैं ये भत्ते
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें