Advertisment

Sagar Crime News: डॉक्टर दंपती 5 बैंकों के थे कर्जदार, सुसाइड नोट में बेटे को परेशान नहीं करने की बात लिखी

Sagar Crime News: डॉक्टर दंपती 5 बैंकों के थे कर्जदार, सुसाइड नोट में बेटे को परेशान नहीं करने की बात लिखी।

author-image
Bansal news
Sagar Crime News: डॉक्टर दंपती 5 बैंकों के थे कर्जदार, सुसाइड नोट में बेटे को परेशान नहीं करने की बात लिखी

बीना। Sagar Crime News: मध्यप्रदेश में सागर जिले के बीना में डॉक्टर दंपती ने कर्ज के दबाव में शनिवार 20 जनवरी को सुसाइड कर लिया। जब मामले की पड़ताल की तो सामने आया कि डॉक्टर दंपती ने 5 बैंकों से करोड़ों रुपए का कर्ज ले रखा था जिसके दबाव में उन्होंने सुसाइड किया।

Advertisment

बता दें, कि बीना के सिविल अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजू कैथोरिया पदस्थ थीं और कुरवाई के सरकारी अस्पताल में उनके पति डॉक्टर बलवीर कैथोरिया पदस्थ थे। जिन्होंने सुसाइड नोट बीना थाना प्रभारी के नाम से छोड़ा है।

उन्होंने नोट में लिखा,  कि कर्ज की किस्त के लिए बैंक दबाव बना रहे हैं, जिस कारण से हम आत्महत्या कर रहे हैं। सुसाइड के बाद डॉक्टर बलवीर कैथोरिया का शव फंदे पर लटका मिला। मंजू कैथोरिया का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। दोनों को नींद के इंजेक्शन लगाए गए हैं। इसके ओवरडोज की वजह से उनकी मौत हुई है।

2 पेज का सुसाइड नोट 2 पेन का किया इस्तेमाल

सुसाइड करने वाले डॉक्टर दंपती ने सुसाइड नोट में लिखा, कि हमने ICICI, यश बैंक, टाटा कैपिटल, चोला मंडलम, बजाज फाइनेंस से करोड़ों रुपए का कर्ज लिया था। जिसकी किस्त जमा करने के लिए बैंक दबाव बना रहे हैं। बैंकों की किस्त भरने के लिए हमने अपनी जमीन बेचने का भी प्रयास किया,  जिससे हम बैकों का कर्ज चुकता करदें, लेकिन वह नहीं बिकी।

Advertisment

संबंधित खबर:Top Hindi News Today: CG में आज नए विधायकों की पाठशाला में अमित शाह देंगे टिप्स, वामपंथी उग्रवाद को लेकर बैठक भी लेंगे

सुसाइड नोट लिखने में उन्होंने  2 पेज  और 2 पेन का इस्तेमाल किया है। नोट में लिखा है,  कि हमारी मौत के बाद हमारे बेटे को परेशान नहीं किया जाए। साथ ही डॉक्टर बलवीर ने खुद पर 10 साल तक चले प्रकरण का जिक्र किया है।

आगे लिखा कि बीना के अस्पताल  (Sagar Crime News) में पदस्थ रहते हुए मुझ पर एक नर्स ने छेड़छाड़ का केस भी दर्ज कराया था। जिसमें करीब 10 साल की सुनवाई के बाद दिसंबर 2023 में मैं बरी हुआ था। जिसमें में दोषी नहीं था मुझे झूठा फंसाया गया था।

Advertisment

भोपाल में अस्पताल और घर बनाने का था सपना

डॉक्टर दंपती के पड़ोसियों ने बताया, कि वे 3 करोड़ रुपए का घर भोपाल में खरीदने वाले थे। डॉक्टर मंजू ने इसका जिक्र भी किया था। उनका बेटा प्रतीक पटना में MBBS की पढ़ाई कर रहा था। वे बेटे के लिए बड़ा अस्पताल बनाने की तैयारी में थे। इसे लेकर ही कर्ज लेने की बात भी करते थे। (Sagar Crime News)

संबंधित खबर: Top Hindi News Today: CG में आज नए विधायकों की पाठशाला में अमित शाह देंगे टिप्स, वामपंथी उग्रवाद को लेकर बैठक भी लेंगे

शॉर्ट PM रिपोर्ट में सामने आया

बीना TI भरत सिंह ठाकुर ने बताया,  शॉर्ट PM रिपोर्ट में बताया गया है, कि डॉक्टर बलवीर की मौत फांसी लगाने से हुई और डॉ.मंजू की इंजेक्शन से हुई है। कौनसा इंजेक्शन लगाया गया था, इसका खुलासा PM रिपोर्ट आने के बाद होगा। उन्हें इंजेक्शन दिया था या खुद लगाया, यह भी जांच की जा रही है।

Advertisment

कुत्ते को बांधने वाली रस्सी से लगाई थी फांसी

डॉक्टर बलवीर कैथोरिया ने अपने घर (Sagar Crime News) में पालतु कुत्ते को बांधने वाली रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या की थी, और डॉ. मंजू का शव बिस्तर पर पड़ा मिला था। साथी दंपती के घर से एक टूटी हुई रस्सी मिली है। उससे ये अंदाज़ा लगया जा रहा है, कि शायद पहले इस रस्सी से फांसी लगाने का प्रयास होगा।

ये भी पढ़ेंः

MP Thermal Power Plant में निवेश को केंद्र ने दी मंजूरी, जानें एमपी के किस जिले में बनेगा 600 मेगावाट का प्लांट

Weekly Horoscope 22-28 Jan 2024: 22 जनवरी का दिन इनके लिए होगा खास, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

Aaj ka Panchang: शुभ काम करने से पहले यहां पढ़ें, आज का राहुकाल, शुभ-मुहूर्त और दिशा शूल

MP News: ग्‍वालियर के मुस्लिम परिवार ने सहेजकर रखी हिंदुओं की 310 साल पुरानी रामायण

Ayodhya Tour Package: पर्यटन विभाग के इस पैकेज से मात्र 599 में करें रामलला की अयोध्या नगरी के दर्शन

hindi news Bansal News MP news suicide news sagar news bina news doctor couple suicide
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें