MP News: नए साल 2024 के आगाज में कम वक्त बचा हुआ है। नए साल के स्वागत को लेकर सभी लोग खासा उत्साहित है। लोग साल की शुरुआत यादगार तरीके से करना पसंद करते हैं। इसके लिए लोग दोस्तों-परिवार के साथ पार्टी की योजना बनाने लगते हैं।
अब पार्टी हो और डीजे न हो तो काम कैसे चलेगा? सही समझे, दरअसल डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर सख्ती का असर न्यूईयर पर भी पड़ने वाला है।
न्यू ईयर के जश्न में तेज आवाज में नहीं बजेंगे डीजे
भोपाल में इस बार नए साल का जश्न थोड़ा फीका हो सकता है, क्योंकि न्यू ईयर के जश्न में डीजे पर पाबंदी(MP News) जारी रहेगी। तय वॉल्यूम में ही डीजे बजा सकेंगे। प्रदेश सरकार के तय मापदंड पर डीजे संचालक गाना बजा सकेंगे।
इसके अलावा अगर आप पार्टी कर रहे हैं, और वहां पर डीजे बज रहा है तो इसके लिए जिला प्रशासन से आपको अनुमति लेनी होगी।
संबंधित खबरें :
MP News: लाउडस्पीकर का वॉल्यूम कम करने का आज अंतिम दिन, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
MP News: भोपाल और उज्जैन में दिखा CM के आदेश का प्रभाव, धार्मिक स्थलों से हटाए लाउडस्पीकर
हेल्पलाइन नंबर भी जारी हुआ
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक न्यू ईयर (नए साल) को लेकर शहर में हर दिन 6 से 7 डीजे संचालक अनुमति लेने पहुंच रहे हैं। इस बार 100 से ज्यादा जगह पर न्यू ईयर में डीजे के डिमांड की गई है।
इसके लिए जिला प्रशासन ने आम लोगों को शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 0755-27 30395 जारी किया है। किसी भी स्थान(MP News) से शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
गाइड लाइन: सभी को जश्न मनाने के लिए लेनी होगी अनुमति
बता दें कि रात 10 बजे के बाद डीजे(MP News) को बंद या साउंड धीमा करना होगा। हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी ।
चौक चौराहों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से होगी। पुलिस कैमरों से निगरानी रखेगी । हुड़दंग की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत पहुचेगी और सख्त कदम उठाएगी ।
ये भी पढ़ें:
MP NEWS: मोहन कैबिनेट के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, बोले- सबको नहीं मिलता मंत्री पद