MP Congress News: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भीतरघात करने वाले नेताओं पर कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लिया है। कांग्रेस (MP Congress News) की अनुशासन समिति ने शुक्रवार को 150 नेताओं को शोकाज नोटिस जारी कर दिया है। इनमें सागर के पूर्व सांसद और वर्तमान में कांग्रेस ग्रामीण के जिलाध्यक्ष आनंद अहिवार, भोजपुर पूर्व विधायक राजेश पटेल जैसे नाम भी शामिल हैं। इन्हें 10 दिनों के अंदर समिति के सामने जवाब देना होगा।
जवाब नहीं देने या संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन नेताओं के विरुद्ध अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाएगी। पार्टी (MP Congress News) से इन्हें बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है।
प्रत्याशियों ने लगाये थे गंभीर आरोप
विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रत्याशियों की हाल ही में एक बैठक बुलाई थी। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशियों ने कांग्रेस के ही कई नेताओं पर खुलकर आरोप लगाये थे।
बैठक में कांग्रेस (MP Congress News) प्रत्याशियों ने कहा था कि कांग्रेस को कांग्रेस के ही कुछ नेताओं ने हराया है।
चुनाव में बागी हुए नेताओं के निष्कासन पर मोहर
मप्र कांग्रेस (MP Congress News) अनुशासन समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ जो व्यक्ति चुनाव लड़े थे उन्हें पूर्व में ही पार्टी द्वारा निष्कासित किया जा चुका है।
उस निर्णय पर भी आज कांग्रेस की अनुशासन समिति ने अपनी मोहर लगा दी है।
संबंधित खबरः Rajasthan Congress: कांग्रेस ने इस नेता को बनाया नेता प्रतिपक्ष, खरगे ने की नियुक्ति
पीसीसी में हुई बैठक
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय (MP Congress News) में आज शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति की बैठक हुई।
बैठक में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह, एनपी प्रजापति, सज्जन सिंह वर्मा, पीसी शर्मा, सईद अहमद और हर्ष यादव मौजूद थे।
बैठक में कांग्रेसजनों द्वारा पार्टी प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ने वालों की हुई प्राप्त शिकायतों को लेकर मंथन हुआ।
ये भी पढ़ेंः
Ram Mandir Ayodhya: भगवान हनुमान की जन्मस्थली किष्किंधा से एक विशेष रथ पहुंचा अयोध्या
MP News: आस्था में बहे जावरा एसडीएम, बोले- 22 जनवरी को खूब पटाखे फोड़िए कोई पाॅल्यूशन नहीं होता !
पीएम मोदी ने किया 7 परियोजनाओं का भूमि-पूजन, आवास योजना के तहत लोगों को सौंपी घर की चाबी
MP News: जीएडी के आदेश में 22 जनवरी के अवकाश को लेकर असमंजस, स्कूल-काॅलेज में ऐसी स्थिति…