Petrol Pump on Wheel in Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कल से टैक्सी और खाने की तरह अब डीजल भी ऐप के जरिए आपके घर तक पहुंचेगा। घर बैठे आप ऐप के माध्यम से ऑर्डर कर डीजल की होम डिलीवरी करवा सकेंगे। दरअसल हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (Hindustan Petroleum Corporation Limited-HPCL) कल से राजधानी में पेट्रोल पंप ऑन व्हील सर्विस शुरू कर रहा है। इसी के तहत भोपाल में कल से डीजल की होम डिलीवरी की सुविधा मिलेगी।
पेट्रोल पंप ऑन व्हील सर्विस के लिए HPCL का जो वाहन होगा उसमें डिस्पेंस मशीन और नोजल बिल्कुल पेट्रोल पंप की तरह लगी होंगी। चलित पेट्रोल पंप 10 किमी के दायरे से आने वाले सभी ऑर्डर पर फ्री में डीजल की डिलीवरी करेगा। 10 किलोमीटर से ज्यादा के दायरे में दूरी के आधार पर डिलीवरी चार्ज लिया जाएगा।
घर बैठे इस तरह कर सकते हैं ऑर्डर
हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने डीजल का ऑर्डर करने वाले लोगों के लिए एक ऐप बनाया है, जिसका नाम हमसफर ऐप है। इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर 9977867482 नंबर पर फोन करके भी डीजल ऑर्डर किया जा सकेगा। इसके साथ ही एक टोल फ्री नंबर 1800 1039811 पर भी कॉल कर सकते हैं।