रायपुर। Chhattisgarh News: डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने बुधवार को पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक ली। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बैठक में अहम निर्देश दिए हैं। उन्होंने साप्ताहिक अवकाश के लिए रोस्टर लागू के निर्देश दिए हैं। साथ ही पुलिस भर्ती प्रकिया में तेजी लाने को कहा है। भर्ती के लिए समय सारणी बनाने की हिदायत भी डिप्टी सीएम ने दी।
दूसरे राज्यों के कामों से सीख लें
पुलिस के आवास एवं आधारभूत संरचना की कार्य योजना बनाने की बात भी डिप्टी सीएम ने कही। उन्होंने कहा कि पुलिस बल के मनोबल को बढ़ाने जो भी आवश्यक कार्य हैं उन्हें पूरी किया जाए, पुलिस के काम से जनता में विश्वास और अपराधियों में भय व्याप्त हो। (Chhattisgarh News) साइबर क्राइम पर कंट्रोल के लिए दूसरे राज्यों के मॉडल का अध्ययन कर कार्य योजना बनाने के निर्देश डिप्टी सीएम ने दिए हैं।
संबंधित खबर: Chhattisgarh News: विधानसभा चुनाव तक पद पर बने रहेंगे डीजीपी अशोक जुनेजा! रिटायरमेंट से पहले कार्यकाल बढ़ना लगभग तय
नशीले पदार्थों पर रोक लगाने के निर्देश
इस बैठक में पुलिस DGP अशोक जुनेजा और अन्य सीनियर पुलिस अफसरों ने गृह मंत्री को सभी शाखाओं से जुड़ी जानकारी दी। साथ ही गृहमंत्री ने (Chhattisgarh News) नशीले पदार्थों के खिलाफ मजबूत कार्रवाई के लिए स्पेशल सेल बनाने की बात कही। इसके अलावा ड्रग कंट्रोलर और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के बीच उच्च स्तरीय समन्वय स्थापित कर नशीले पदार्थों पर रोक लगाने के निर्देश दिए।
18 लाख आवास बनने में समय लगेगा
कैबिनेट की बैठक में बोले डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि 18 लाख आवास बनने में समय लगेगा। उन्होंने कहा कि ये मोदी की गारंटी है और इसे हम पूरी करेंगे।
ये भी पढ़ें: