Mukhyamantri Mahila Samman Yojna: भारत सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है. इसके अलावा, देश के विभन्न राज्यों की सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए अलग-अलग योजनाएं प्रस्तुत करती हैं.
इसी वर्ष, दिल्ली की तत्कालीन वित्त मंत्री और वर्तमान मुख्यमंत्री, आतिशी मार्लेना ने दिल्ली की महिअलाओं के लिए “मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना” की घोषणा की है.
अगर आप भी दिल्ली की रहने वाली हैं तो आप इस योजना में आवेदन करके इसका फायदा उठा सकते हैं.
योजना में मिलते हैं 1000 रुपये
इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को हर महीने 1000 रूपया की आर्थिक मदद दी जाती है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद से योजना के भविष्य को लेकर कई सवाल उठने लगे थे.
इसके बीच लोग ये जानना चाहते थे की यह योजना कब से शुरू होगी. सूत्रों की माने तो अब इस पर बड़ा अपडेट सामने आया है. इस अपडेट के मुताबिक दिल्ली के साथ-साथ उत्तरप्रदेश और बिहार की महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं.
लेकिन उनके पास आवश्यक डाक्यूमेंट्स होना चाहिए.
इन महिलाओं को भी मिलेगा लाभ
दिल्ली की बहुत सी ऐसी महिलाएं जो दिल्ली की नहीं बल्कि अलग राज्य जैसे यूपी, बिहार की रहने वाली होती हैं. अब इस योजना में दिल्ली की महिलाओं के साथ-साथ इन सभी महिलाओं को भी लाभ दिया जाएगा.
इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं के पास दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड होना जरुरी है. हालांकि इस योजना को लेकर दिशा-निर्देश जारी नहीं हुए हैं. लेकिन इस योजना के रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू हो जाएंगे.
कैसे करें आवेदन
आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी. आवेदन दोनों तरीके, ऑनलाइन और ऑफलाइन, से किए जा सकेंगे. दिल्ली सरकार इस संबंध में जल्द ही विस्तृत जानकारी प्रदान करेगी.
उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले, जो अगले साल फरवरी में होने वाले हैं, इस योजना को लागू कर दिया जाएगा। इस घोषणा के बाद दिल्ली की महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है.