Chhattisgarh Mahtari Shakti Loan Scheme Launch: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना से महिलाओं को बड़ा संबल मिल रहा है। इसी के साथ शनिवार से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए साय सरकार ने महतारी शक्ति ऋण योजना की शुरुआत कर दी है। पहले दिन एक हजार महिलाओं को इस योजना के तहत लोन दिए गए। आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन विनोद अरोरा के साथ इस योजना को लॉन्च किया।
राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन श्री विनोद अरोरा जी के साथ 'महतारी शक्ति ऋण योजना' को लॉन्च करते हुए बेहद प्रसन्नता हुई। इसके तहत जिन बहनों का ग्रामीण बैंक में खाता है व महतारी वंदन योजना की राशि उसमें जमा होती है, तो उन्हें बगैर औपचारिकता के स्वरोजगार हेतु 25 हजार तक का ऋण मिलेगा।… pic.twitter.com/xgEDDmNS7k
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) November 30, 2024
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने क्या लिखा
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ (Chhattisgarh Mahtari Shakti Loan Scheme Launch) की लॉन्चिंग की एक तस्वीर भी साझा की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- “राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन श्री विनोद अरोरा जी के साथ ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ को लॉन्च करते हुए बेहद प्रसन्नता हुई। इसके तहत जिन बहनों का ग्रामीण बैंक में खाता है और महतारी वंदन योजना की राशि उसमें जमा होती है, उन्हें बगैर औपचारिकता के स्वरोजगार हेतु 25 हजार तक का ऋण मिलेगा। माताओं-बहनों का बढ़ रहा है मान और सम्मान।”
पहले दिन 1 हजार महिलाओं को मिला लोन
योजना (Chhattisgarh Mahtari Shakti Loan Scheme Launch) की लॉन्चिंग के साथ ही इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिलने लगा है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि आज पहले ही दिन बैंक द्वारा 1000 महिलाओं को कुल ऋण राशि रु. 2.25 करोड़ का लोन स्वीकृत किया गया है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मसीह समाज ने निकाली रैली : 7 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति और सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, चेतावनी
क्या है महतारी शक्ति ऋण योजना (Chhattisgarh Mahtari Shakti Loan Scheme)?
यह योजना (Chhattisgarh Mahtari Shakti Loan Scheme Launch) विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की महिलाओं को समर्पित है और इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन और सशक्तिकरण के लिए प्रेरित करना है। इस योजना के अंतर्गत, महिलाओं को 25,000 रुपए तक का लोन प्रदान किया जा रहा है, जो उन्हें अपने व्यवसाय या अन्य आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने में मदद करेगा। इस पहल के माध्यम से छत्तीसगढ़ की महिलाओं को आर्थिक दृष्टि से सशक्त बनाने का लक्ष्य है, ताकि वे अपने परिवार और समाज में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।
ये भी पढ़ें: CG के लोगों के लिए खुशखबरी: इन 4 शहरों में दौड़ेंगी ई-बसें, कम रुपयों में नागरिक कर सकेंगे सफर; CM साय ने कही ये बात