Advertisment

Delhi CM News: "अरविंद केजरीवाल को ED आज कर सकती है गिरफ्तार", AAP मुख्यालय पहुंचने लगे कार्यकर्ता

Delhi CM News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन पर तीसरी बार भी पेश नहीं हुए।

author-image
Kalpana Madhu
Delhi CM News:

Delhi CM News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन पर तीसरी बार भी पेश नहीं हुए।

Advertisment

https://twitter.com/ANI/status/1742797265247617528

वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने आरोप लगाया कि गुरुवार यानी आज सुबह मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी हो सकती है। ईडी सुबह-सुबह सीएम के आवास पर छापामारी कर सकती है।

पेश नहीं हुए सीएम केजरीवाल

केजरीवाल ने इससे पहले दो नवंबर और 21 दिसंबर के दो समन पर ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था और नोटिस को ‘अवैध’ और ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया था।

संबंधित खबर:

Delhi News: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुआ हमला, सिक्योरिटी बैरियर समेत तोड़े CCTV कैमरे

Advertisment

मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने वाले मार्गों को अवरुद्ध करने के दावे को पुलिस ने किया खारिज

आम आदमी पार्टी (आप) के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर छापा मारने और उन्हें गिरफ्तार करने की ‘‘तैयारी’’ कर रहा है, इसलिए उनके आवास की ओर जाने वाली सड़कों को अवरुद्ध कर दिया गया है और सभी द्वारों पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिये गये हैं।

हालांकि, दिल्ली पुलिस ने कहा कि ‘आप’ पार्टी के नेताओं के केजरीवाल के आवास पर छापा मारे जाने और गिरफ्तार किये जाने के दावे के बाद बुधवार से ही मीडियाकर्मी मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच गये हैं, ऐसे में उन्हें ‘‘संभालने’’ के लिए मुख्यमंत्री आवास के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Advertisment

‘आप’ के एक सूत्र ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने वाली सड़कें अवरुद्ध कर दी गई हैं और सभी प्रवेश/निकास द्वारों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री आवास में तैनात कर्मचारियों को भी अंदर जाने से रोक दिया गया है।’’

https://twitter.com/ani_digital/status/1742745636674351139?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1742745636674351139%7Ctwgr%5Eeb591dc1771b2a7e2046cb1f7e9e8d6a27ac9079%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fbansalnews.com%2Fwp-admin%2Fpost.php%3Fpost%3D289467action%3Dedit

पार्टी के एक अन्य सूत्र ने कहा, ‘‘ईडी केजरीवाल पर छापा मारने और उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है।’’ दिल्ली की कैबिनेट मंत्री और आप नेता आतिशी ने बुधवार रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘खबर आ रही है कि ईडी कल सुबह अरविंद केजरीवाल के आवास पर छापा मारने जा रही है। गिरफ्तारी की संभावना है।’’

Advertisment

हालांकि, दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास पर संभावित छापे को लेकर ‘आप’ के दावे के बाद ‘‘मीडियाकर्मियों को रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ाई दी गई है।’’

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने पुलिसकर्मियों की संख्या में वृद्धि को ‘‘सामान्य तैनाती’’ बताते हुए कहा, ‘‘मुख्यमंत्री आवास में तैनात किसी भी कर्मचारी को रोका नहीं गया है।’’

प्रवर्तन निदेशालय को संबोधित पत्र में आप नेता ने यह भी कहा कि उन्हें एजेंसी की किसी भी प्रश्नावली का ‘‘जवाब देने में खुशी होगी’’। इस बीच, आप ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार केजरीवाल को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार करने से रोकना चाहती है, इसीलिए उन्हें गिरफ्तार करने के लिए समन भेजा गया।

अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने क्यों नहीं हुए पेश?

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को जांच एजेंसी को लिखा कि वह राज्यसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस की तैयारियों में व्यस्त हैं, लेकिन एजेंसी की किसी भी प्रश्नावली का जवाब देने के लिए तैयार हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1742735103871373416

‘आप' प्रमुख ने एजेंसी से अपने पहले के पत्रों का जवाब देने के लिए कहा जिसमें उन्होंने कथित पूछताछ/जांच के लिए बुलाए जाने से जुड़े वास्तविक इरादे और इस पूछताछ की प्रकृति और दायरे को लेकर स्पष्टीकरण मांगा था।

समन को बताया अवैध

आबकारी घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के समन पर तीसरी बार पेश नहीं हुए।केजरीवाल ने ईडी के समन पर जवाब दिया है। केजरीवाल ने ईडी के समन एक लिखित जवाब भेजकर इसे अवैध बताया।

संबंधित खबर:

Delhi Excise Policy Case: CM केजरीवाल की ED के सामने पेशी आज, पुलिस-प्रशासन अलर्ट

ईडी को लिखे पत्र में केजरीवाल ने कहा कि वह राज्यसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस की तैयारियों में व्यस्त हैं, लेकिन एजेंसी की किसी भी प्रश्नावली का जवाब देने के लिए तैयार हैं।

बीजेपी ने साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ‘डर से कांप' रहे हैं और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश नहीं हो रहे हैं क्योंकि वह जानते हैं कि वह कथित शराब नीति घोटाले के ‘सरगना' हैं।

ये भी पढ़ें:

Rukmini Ashami 2024: रुक्मिणी अष्टमी आज, लव मैरिज के लिए करें इस खास मंत्र का जाप, पूरी होगी मनोकामना!

Mohan Yadav: आज ग्वालियर दौरे पर रहेंगे CM मोहन, ग्वालियर मेले का करेंगे उद्घाटन; विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

IAS TRANSFER: साय सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 88 IAS के तबादले; मयंक श्रीवास्तव बने जनसंपर्क आयुक्त

Top Hindi News Today: आज गिरफ्तार हो सकते हैं अरविंद केजरीवाल, साय सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 88 IAS के तबादले

Aaj Ka Shubh Kaal – 04 Jan 2024 Panchang: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष माह की अष्टमी तिथि (गुरुवार) का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल 

hindi news Aam Aadmi Party AAP CM Arvind kejriwal ED Enforcement Directorate Delhi CM Delhi CM News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें