लाहौर। महाराज रणजीत सिंह की पुण्यतिथि समारोह में शिरकत करने के लिए 400 से ज्यादा भारतीय सिख यात्री पाकिस्तान के लाहौर पहुंचे। यात्रियों के बाघा सीमा पहुंचने पर उनका स्वागत इवेक्यूई ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) में ‘श्राइन’ के अतिरिक्त सचिव राणा शाहिद सलीम और पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधिकारियों ने किया।
रणजीत सिंह की समाधि पर कार्यक्रम का आयोजन
ईटीपीबी के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने कहा, “ 417 भारतीय सिख बुधवार को यहां पहुंचे। सरकार ने 473 भारतीय सिखों को वीज़ा जारी किया था जिनमें से 417 ही आए।” उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह लाहौर किले के पास गुरुद्वारा डेरा साहिब में रणजीत सिंह की समाधि पर आयोजित होगा।
IND vs PAK SAFF Championship: सुनील छेत्री की हैट्रिक की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को रौंदा
पाकिस्तान के माहौल से कोई डर नहीं लगता
वहीं, जत्थे के लोगों ने पंजाब सरकार द्वारा सिखों के धार्मिक मामलों में की जा रही दखलअंदाजी को अनुचित करार दिया है। यात्रियों का कहना है कि गुरबाणी का सीधा प्रसारण बेहतरीन तरीके से चल रहा है उन्हें घर बैठे श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन दीदार हो जाते हैं। सीएम भगवंत मान को ऐसी कोई भी कार्रवाई नहीं करनी चाहिए जिससे सिखों की धार्मिक भावनाएं आहत हो। यात्री लखा सिंह ने कहा है कि वे बेखौफ हैं उन्हें पाकिस्तान के मौजूदा माहौल से कोई डर नहीं लगता हैं।
इन पवित्र जगह का दौरा करेंगे यात्री
पाकिस्तान में अपने प्रवास के दौरान तीर्थयात्री गुरुद्वारा पंजा साहिब, गुरुद्वारा ननकाना साहिब और गुरुद्वारा करतारपुर साहिब सहित कई पवित्र स्थलों का दौरा करेंगे। इससे पहले अप्रैल में करीब 2,856 सिख तीर्थयात्री बैशाखी मनाने के लिए पाकिस्तान गए थे।
पहले भी किया था वीजा जारी
पाकिस्तान उच्चायोग ने इससे पहले भी 6 जून को वीजा जारी किया था। ये वीजा 8-17 जून, 2023 तक पाकिस्तान में आयोजित होने वाले गुरु अर्जन देव जी के शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर निर्धारित वार्षिक उत्सव में भाग लेने के लिए भारत के सिख तीर्थयात्रियों को 215 जारी किए थे। वीजा जारी करना 1974 के धार्मिक स्थलों के दौरे पर द्विपक्षीय प्रोटोकॉल को पूरी तरह से लागू करने की पाकिस्तान सरकार की प्रतिबद्धता है।
ये भी पढ़े:
MP Weather News: प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा के आसार, सागर सहित विभिन्न संभागों में होगी बारिश
Indian Army Vacancy: महिलाओं के लिए इंडियन आर्मी ज्वाइन करने का सुनहरा अवसर, जानें चयन प्रक्रिया