Advertisment

DAVV Phd Admission: पीएचडी एडमिशन में फेरबदल, जून में हुई नेट के अभ्यर्थी करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

DAVV Phd Admission: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रक्रिया का सस्पेंस खत्म हो गया है। 24 विषयों के लिए 25 नवंबर से रजिस्ट्रेशन आरंभ हुए हैं

author-image
Bansal news
DAVV Phd Admission: पीएचडी एडमिशन में फेरबदल, जून में हुई नेट के अभ्यर्थी करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

DAVV Phd Admission: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रक्रिया का सस्पेंस खत्म हो गया है। 24 विषयों के लिए 25 नवंबर से रजिस्ट्रेशन आरंभ हुए हैं। उनमें उन्हीं प्रत्याशियों को पात्रता रहेगी, जिन्होंने जून 2024 की नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट में क्वालिफाई किया है। यूनिवर्सिटी का कहना है कि पीएचडी में प्रवेश की नई व्यवस्था जून से शुरू हुई है।

Advertisment

इस वजह से UGC ने NET का रिजल्ट उसी के अनुसार तैयार किया गया है। विश्वविद्यालय के अनुसार, जून 2024 की नेट के नए नियम से जो उम्मीदवार पीएचडी के लिए पात्र होंगे, उन्हें ही मौका मिलेगा। वे पंजीकरण करवा सकते हैं, लेकिन पहले नेट क्वालिफाई अभ्यर्थियों को अवसर नहीं मिलेगा। अब जिन उम्मीदवारों को पीएचडी करना है। वे नेट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

सीनियर प्रोफेसर डॉक्टर गायत्री फ्लोड ने कहा कि पीएचडी में एंट्रेस एग्जाम खत्म होने व नेट के जरिए एडमिशन के कारण छात्र असमंजस में थे। अब स्थिति स्पष्ट हो गई है। उम्मीदवारों को दिसंबर के नेट एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:अब नहीं होगा गोवा ट्रिप कैंसिल, आज से शुरू हुई भोपाल के लिए सीधे फ्लाइट, देखें शेड्यूल

Advertisment

इन विषयों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

वहीं, जिन 24 सब्जेक्ट के लिए पीएचडी रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। उनमें बॉटनी, लॉ, हिंदी, अंग्रेजी, बॉयो, केमेस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, एजुकेशन, जियोग्राफी, होम साइंस, लाइफ साइंस, म्यूजिक, फिजिकल एजुकेशन, कॉमर्स, मैनेजमेंट, पॉलिटिकल साइंस, फिजिक्स और इकोनॉमिक्स शामिल है।

जेआरएफ चयनित उम्मीदवारों का क्या होगा?

जून 2024 से पहले नेट पास करने वाले उम्मीदवारों को इस बार मौका नहीं मिलेगा। जून से पहले जेआरएफ सिलेक्टड अभ्यर्थी पात्र हैं। वे पीएचडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

दिसंबर 2024 नेट देने वालों के लिए क्या ?

इस पर यूनिवर्सिटी ने कहा कि अभ्यर्थियों को नई व्यवस्था के तहत मौका मिलेगा। उनके लिए रजिस्ट्रेशन पिछले साल मई में होंगे। अभ्यर्थी नेट के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके लिए 10 दिसंबर आखिरी तारीख है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री की कथा के कारण स्‍कूलों में छुट्टी: 8 दिन बंद रहेंगे इस शहर के स्‍कूल, संचालकों ने बताई वजह

MP news Indore News NET exam davv davv phd davv phd admission
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें