David Warner: नए साल के पहले ही दिन डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड क्रिकेट और अपने फैंस को चौंका दिया है. उन्होंने अचानक ही अब वनडे क्रिकेट से भी अपने संन्यास की घोषणा कर दी है. वर्ल्ड कप जीतने के बाद दिग्गज क्रिकेटर ने कहा था कि 2027 में फिर मिलते हैं.
कयास लगाया जा रहा था कि अभी वह वनडे खेलते रहेंगे लेकिन अब उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि सिडनी टेस्ट के साथ ही वह टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं. वर्ल्ड कप फाइनल में खेली उनकी पारी ही आखिरी वनडे पारी होगी.
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा वॉर्नर ने पाकिस्तान के साथ सीरीज शुरू होने से पहले ही कर दी थी. फिलहाल वह टी-20 और आईपीएल खेलते रहेंगे.
वर्ल्ड कप में की रनों की बौछार
वर्ल्ड कप में डेविड वॉर्नर(David Warner) ने बल्ले से जमकर हल्ला बोला. उन्होंने 11 मैच में 2 शतक और 2 अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 535 रन ठोक दिए थे. जिसमें से एक मैच में वॉर्नर ने 163 रन की पहाड़नुमा पारी को अंजाम दिया.
संबंधित खबरें:
वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वॉर्नर(David Warner) छठे स्थान पर हैं.डेविड वॉर्नर ने अपना वनडे डेब्यू 2009 में किया था. उन्होंने अपने करियर में 161 मैच खेले.
जिसमें उन्होंने 33 फिफ्टी जबकि 22 शतकों की मदद से 6932 रन बनाए हैं. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 3 जनवरी को आखिरी टेस्ट में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला वॉर्नर के करियर का आखिरी मैच होगा.
दो बार ऑस्ट्रेलिया को विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका
वार्नर(David Warner) दो बार के विश्व कप विजेता भी हैं. उन्होंने 2015 में घरेलू मैदान पर और फिर 2023 में भारत में खिताब जीता था. उन्होंने 2015 विश्व कप की आठ पारियों में 49.28 के औसत और 120.20 के स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाए थे.
उन्होंने एक शतक लगाया था. वह टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे. 2023 विश्व कप में उन्होंने 11 मैचों में 48.63 की औसत और 108.29 की स्ट्राइक रेट के साथ 535 रन बनाए.
वह(David Warner) टूर्नामेंट में कंगारू टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने विश्व कप में दो शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए थे.
ये भी पढ़ें:
New Year 2024 Rashifal: मेष राशि का वार्षिक राशिफल, पढ़ें आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य राशिफल
देशभर में नए साल का जश्न, मुंबई, गोवा और कश्मीर में सैलानियों ने किया New Year 2024 का आगाज