Current Affairs Quiz in Hindi for 26 November 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 26 नवंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
26 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज
यहां प्रस्तुत 26 नवंबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: वर्ष 2024 के लिए अंतर्राष्ट्रीय चीनी संगठन (International Sugar Organization – ISO) महाधिवेशन की अध्यक्षता की मेजबानी किस देश को प्रदान की गई है?
(A) ब्राजील (Brazil)
(B) फिजी (Fiji)
(C) भारत (India)
(D) कीनिया (Kenya)
प्रश्न 02: हाल ही में कपिल देव द्वारा विमोचित और पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा प्रकाशित शंभु कुमार या ‘द’ एस कुमार की जीवनी पर आधारित ‘थ्रेड बाय थ्रेड’ (Thread by Thread) पुस्तक किस प्रसिद्ध पत्रकार और लेखक द्वारा लिखी गई है?
(A) दीना वकील (Dina Vakil)
(B) शोमा चौधरी (Shoma Chaudhury)
(C) सत्य सरन (Satya Saran)
(D) शेरीन भान (Shereen Bhan)
प्रश्न 03: राष्ट्रीय स्क्वैश चैम्पियनशिप (National Squash Championship) खिताब जीतने वाली दूसरी सबसे कम आयु की खिलाड़ी निम्नलिखित में से कौन है?
(A) जेनेट विधि (Janet Vidhi)
(B) अनाहत सिंह (Anahat Singh)
(C) मीशा ग्रेवाल (Misha Grewal)
(D) तनवी खन्ना (Tanvi Khanna)
प्रश्न 04: आयुर्वेद चिकित्सकों के नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए आयुष मंत्रालय के तहत केंद्रीय आयुर्वेद विज्ञान अनुसंधान परिषद ने हाल ही में निम्नलिखित किस पहल की शुरुआत की है?
(A) आयुर्बाण (AyurBaan)
(B) अग्नि (AGNI)
(C) सर्व स्वास्थ्य (Sarva Swasthya)
(D) स्वास्थ्य आरोह (Swasthya Aaroh)
प्रश्न 05: किसान–अनुकूल और सतत भोजन विकल्प के रूप में बाजरा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हाल ही में भारत ने कहां पर पांच दिवसीय “आसियान–भारत मिलेट महोत्सव” (ASEAN-India Millet Festival) शुरू किया है?
(A) मनीला (Manila)
(B) नामपेन्ह (Phnom Penh)
(C) जकार्ता (Jakarta)
(D) बैंकॉक (Bangkok)
प्रश्न 06: हाल ही में भारत और निम्नलिखित किस आर्थिक संगठन ने सेमीकंडक्टर उद्योग में वैश्विक विकास पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर (Signing of an MoU on Global Development in Semiconductor Industry) किया है?
(A) एशिया-प्रशांत महासागरीय आर्थिक सहयोग – अपेक (Asia-Pacific Economic Cooperation – APEC)
(B) ब्रिक्स (BRICS)
(C) अफ़्रीकी संघ (African Union)
(D) यूरोपीय संघ (European Union – EU)
प्रश्न 07: हाल ही में पाकिस्तान के सर्वोच्च पुरस्कार ‘निशान–ए–पाकिस्तान’ (Pakistan’s highest award ‘Nishan-e-Pakistan’) से सम्मानित होने वाले चौथे भारतीय निम्नलिखित में से कौन बने हैं?
(A) असदुद्दीन औवेसी (Asaduddin Owaisi)
(B) उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah)
(C) मेहबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti)
(D) सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन (Syedna Mufaddal Saifuddin)
प्रश्न 08: दूध के सेवन के महत्व और इसके बारे में जागरूकता में अभिवृद्धि के लिए प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय दुग्ध दिवस (National Milk Day) कब मनाया जाता है?
(A) 25 नवंबर (November 25)
(B) 26 नवंबर (November 26)
(C) 27 नवंबर (November 27)
(D) 28 नवंबर (November 28)
प्रश्न 09: राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर ‘राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2023’ (National Gopal Ratna Award 2023) का आयोजन निम्नलिखित किस राज्य में किया गया?
(A) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
(B) उत्तराखंड (Uttarakhand)
(C) असम (Assam)
(D) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)
प्रश्न 10: भारत का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व (India’s largest tiger reserve) मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थापित किए जाने की योजना है?
(A) छिंदवाड़ा (Chhindwara)
(B) सिवनी (Seoni)
(C) दमोह (Damoh)
(D) नर्मदापुरम (Narmadapuram)
26 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज (वस्तुनिष्ठ प्रश्नों) के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (C) भारत (India)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (C) सत्य सरन (Satya Saran)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (B) अनाहत सिंह (Anahat Singh)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (B) अग्नि (AGNI)
नोट (Note): ‘अग्नि’ का पूर्ण विस्तार है:आयुर्वेद ज्ञान नैपुण्य इनिशिएटिव यानी एजीएनआई – Ayurveda Gyan Naipunya Initiative – AGNI.
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (C) जकार्ता (Jakarta)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (D) यूरोपीय संघ (European Union – EU)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (D) सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन (Syedna Mufaddal Saifuddin)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (B) 26 नवंबर (November 26)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (C) असम (Assam)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (C) दमोह (Damoh)
ये भी पढ़ें:
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 25 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 24 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 23 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 21 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 20 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
Search Terms: current affairs quiz in hindi, current affairs 26 november 2023, november 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 26 november 2023, current affairs, करेंट अफेयर्स 26 नवंबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स