/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/hindi-current-affairs-mcq-25-november-2023.jpg)
Current Affairs Quiz in Hindi for 25 November 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 25 नवंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
25 नवंबर 2023 करेंटअफेयर्सक्विज
यहांप्रस्तुत 25 नवंबरकेकरेंटअफेयर्सप्रश्नोंकेउत्तरआपकीसुविधाकेलिएएकहीस्थानपरनीचेदिएगएहैं।
प्रश्न 01: हालहीमेंचर्चामेंरहाए23ए (A23a)क्याहै?
(A) अंटार्कटिक का एक वृहत हिमखंड, जो टूटकर अलग हो गया है। (A large iceberg in that has broken apart from Antarctica.)
(B) चंद्रमा का एक पॉइंट जहां विक्रम लैंडर सुषुप्तावस्था में है। (A point on the Moon where Vikram Lander is in hibernation.)
(C) एक नयी वायरसजनित बीमारी। (a new viral disease)
(D) एक ऑनलाइन मैथमेटिक्स पज़ल। (An online mathematics puzzle)
प्रश्न 02: हालहीमेंनिम्नलिखितकिसदेशनेभारतमेंअपनादूतावासस्थायीरूपसेबंदकरदियाहै?
(A) अफगानिस्तान (Afganistan)
(B) ईरान (Iran)
(C) लीबिया (Libya)
(D) फिलिस्तीन (Palestine)
प्रश्न 03: हालहीमेंपिथौरागढ़मेंशुरूहुएसंयुक्तसैन्यअभ्यास“सूर्यकिरण-XVII” (SURYA KIRAN-XVII) मेंभारतकासाझीदारदेशनिम्नलिखितमेंसेकौन-साहै?
(A) नेपाल (Nepal)
(B) बांग्लादेश (Bangladesh)
(C) श्रीलंका (Sri Lanka)
(D) म्यांमार (Myanmar)
प्रश्न 04: महिलाओंकेखिलाफहिंसाकेउन्मूलनकेलिएअंतर्राष्ट्रीयदिवस (International Day for the Elimination of Violence Against Women) प्रत्येकवर्षकबमनायाजाताहै?
(A) 24 नवंबर (November 24)
(B) 25 नवंबर (November 25)
(C) 26 नवंबर (November 26)
(D) 27 नवंबर (November 27)
प्रश्न 05: भारतकीकीसबसेपुरानीऔरसबसेबड़ीउद्योगसंस्था “फेडरेशनऑफइंडियनचैंबर्सऑफकॉमर्सएंडइंडस्ट्री – फिक्की” (Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry – FICCI) केनवनिर्वाचितअध्यक्षनिम्नलिखितमेंसेकौनहैं?
(A) शुभ्रकांत पांडा (Subhrakant Panda)
(B) डॉ. अनीश शाह (Dr Anish Shah)
(C) हर्षा वी. अग्रवाल (Harsha V. Agarwal)
(D) संजीव मेहता (Sanjiv Mehta)
प्रश्न 06: निम्नलिखितकिसराज्यनेहालहीमेंजलसंरक्षणकीजागरूकतामेंअभिवृद्धिकेलिए‘वाटरस्मार्टकिड' अभियान (Water Smart Kid Campaign)शुरूकियाहै?
(A) उत्तराखंड (Uttarakhand)
(B) मेघालय (Meghalaya)
(C) राजस्थान (Rajasthan)
(D) गुजरात (Gujarat)
प्रश्न 07: कोलकातानाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) नेटीमकेनएमेंटरकेरूपमेंनिम्नलिखितमेंकिसेनियुक्तकियाहै?
(A) गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)
(B) दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)
(C) पीयूष चावला (Piyush Chawla)
(D) युवराज सिंह (Yuvraj Singh)
प्रश्न 08: 25 नवंबर 2023 को‘नोनॉन-वेजडे’ (No Non-veg Day)घोषितकरनेवालाराज्यनिम्नलिखितमेंसेकौनहै?
(A) उत्तराखंड (Uttarakhand)
(B) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
(C) असम (Assam)
(D) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
प्रश्न 09: उत्तरप्रदेशपहलासोलरएक्सप्रेसवे (Uttar Pradesh First Solar Expressway) निम्नलिखितमेंसेकौन-साहै?
(A) पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway)
(B) यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway)
(C) बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway)
(D) दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi - Meerut Expressway)
प्रश्न 10: प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदीनेहालहीमेंकिसमहानव्यक्तित्वकी 525वींजयंतीपरकेअवसरपर 525 रुपयेकास्मारकसिक्का (commemorative coin of 525 Rupees) जारीकियाहै?
(A) सूरदास (Surdas)
(B) अमीर खुसरो (Amir Khusro)
(C) मीराबाई (Mirabai)
(D) तुलसीदास (Tulsidas)
25 नवंबर 2023 करेंटअफेयर्सक्विज(वस्तुनिष्ठप्रश्नों) केउत्तरयहांदेखें:
प्रश्न 01 काउत्तर (Ans): (A) अंटार्कटिक का एक वृहत हिमखंड, जो टूटकर अलग हो गया है। (A large iceberg in that has broken apart from Antarctica.)
प्रश्न 02 काउत्तर (Ans): (A) अफगानिस्तान (Afganistan)
प्रश्न 03 काउत्तर (Ans): (A) नेपाल (Nepal)
प्रश्न 04 काउत्तर (Ans): (B) 25 नवंबर (November 25)
प्रश्न 05 काउत्तर (Ans): (B) डॉ. अनीश शाह (Dr Anish Shah)
प्रश्न 06 काउत्तर (Ans): (B) मेघालय (Meghalaya)
प्रश्न 07 काउत्तर (Ans): (A) गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)
प्रश्न 08 काउत्तर (Ans): (D) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
प्रश्न 09 काउत्तर (Ans): (C) बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway)
प्रश्न10 काउत्तर (Ans): (C) मीराबाई (Mirabai)
ये भी पढ़ें:
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 24 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 23 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 21 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 20 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 19 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
current affairs quiz in hindi, current affairs 25 November 2023, november 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 25 November 2023, current affairs, करेंट अफेयर्स 25 नवंबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें