Current Affairs Quiz in Hindi for 06 December 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 06 दिसंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs (Current Affairs Quiz) आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
06 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज – Current Affairs Quiz
यहां प्रस्तुत 06 दिसंबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों (Current Affairs Quiz) के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: राजस्थान के जैसलमेर में हाल ही में किस जीव के 115 मिलियन वर्ष पुराने जीवाश्म की खोज की गई है?
(A) डायनासोर (Dinosaur)
(B) व्हेल (Whale)
(C) शार्क (Shark)
(D) कंगारू (Kangaroo)
प्रश्न 02: प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में किस राज्य के राजकोट किले में शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया?
(A) गुजरात (Gujarat)
(B) महाराष्ट्र (Maharashtra)
(C) राजस्थान (Rajasthan)
(D) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
प्रश्न 03: विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस पार्टी ने निम्नलिखित meमें से किसे तेलंगाना का नया मुख्यमंत्री (New Chief Minister of Telangana) नियुक्त करने का निर्णय लिया है?
(A) मल्लू भट्टी विकमार्क (Mallu Bhatti Vikamarka)
(B) उत्तम कुमार रेड्डी Uttam Kumar Reddy
(C) ए. रेवंत रेड्डी (A. Revanth Reddy)
(D) कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी (Komatireddy Venkata Reddy)
प्रश्न 04: दुबई में हाल ही में संपन्न संयुक्त राष्ट्र COP-28 जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP28 climate summit) में वनीकरण प्रयासों के लिए किस राज्य को अंतर्राष्ट्रीय सम्मान दिया गया?
(A) राजस्थान (Rajasthan)
(B) बिहार (Bihar)
(C) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
(D) हरियाणा (Haryana)
प्रश्न 05: में हाल ही में संपन्न एशियाई पैरालंपिक समिति (Asian Paralympic Committee – APC) पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ युवा एथलीट का खिताब (Best Young Athlete Award) जीतने वाली भारतीय पैरा निम्नलिखित में से कौन है?
(A) दीपा मलिक (Deepa Malik)
(B) शीतल देवी (Sheetal Devi)
(C) देवेन्द्र झाझरिया (Devendra Jhajharia)
(D) मरियप्पन थंगावेलु (Mariyappan Thangavelu)
प्रश्न 06: विश्व के पहले पोर्टेबल अस्पताल ‘आरोग्य मैत्री क्यूब’ (Arogya Maitri Cube) का अनावरण हाल ही में कहां पर किया गया?
(A) नई दिल्ली (New Delhi)
(B) इंदौर (Indore)
(C) गुरुग्राम (Gurugram)
(D) हरिद्वार (Haridwar)
प्रश्न 07: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस ने हाल ही में वर्ष 2023 के लिए किस शब्द को “वर्ड ऑफ द ईयर” (Word of The Year) नामित किया है?
(A) Prompt – प्रॉम्प्ट
(B) Situationship – सिचुएशनशिप
(C) Swiftie – स्विफ्टी
(D) Rizz – रिज़
प्रश्न 08: हाल ही में निम्नलिखित किस राज्य के पासीघाट नामक स्थान पर द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मित्र देशों की सेना के शहीद वायुसैनिकों को समर्पित एक संग्रहालय का उद्घाटन किया गया है?
(A) मिजोरम (Mizoram)
(B) मणिपुर (Manipur)
(C) अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)
(D) त्रिपुरा (Tripura)
प्रश्न 09: मानव के लिए मिट्टी के महत्व को उजागर करने के उद्देश्य से विश्व मृदा दिवस (World Soil Day) प्रत्येक वर्ष निम्नलिखित किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 05 दिसंबर (December 05)
(B) 06 दिसंबर (December 06)
(C) 07 दिसंबर (December 07)
(D) 08 दिसंबर (December 08)
प्रश्न 10: राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (National Crime Records Bureau – NCRB) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, निम्नलिखित किस शहर ने लगातार तीसरे वर्ष भारत के सबसे सुरक्षित शहर का स्थान हासिल किया है?
(A) पुणे (Pune)
(B) कोलकाता (Kolkata)
(C) चंडीगढ़ (Chandigarh)
(D) नई दिल्ली (New Delhi)
06 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज वस्तुनिष्ठ प्रश्नों (Current Affairs Quiz Objective Questions) के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (C) शार्क (Shark)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (B) महाराष्ट्र (Maharashtra)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (C) ए. रेवंत रेड्डी (A. Revanth Reddy)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (B) बिहार (Bihar)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (B) शीतल देवी (Sheetal Devi)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (C) गुरुग्राम (Gurugram)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (D) Rizz – रिज़
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (C) अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (A) 05 दिसंबर (December 05)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (B) कोलकाता (Kolkata)
ये भी पढ़ें:
>> ICC Rankings: रवि बिश्नोई बने दुनिया के नंबर एक टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज, सूर्या का भी जलवा बरकरार
>> MPPSC Exam: स्टेट सेवा भर्ती परीक्षा में 2 प्रश्नों के ऑप्शन सही थे या गलत, सुप्रीम कोर्ट करेगा तय
>> MP-CG में कौन होगा अगला CM, इस दिन BJP विधायक दल की बैठक में ऐलान?
>> NCRB Report: सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना के मामले बिहार में, NCRB की रिपोर्ट में खुलासा