/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/business-idea-2025-12-14-16-22-10.png)
Business Idea
Business Idea: भारत के हर कोने में शादियां न केवल उत्सव हैं, बल्कि लाखों रुपये की यादगार पल कैद करने का मौका भी। अगर आप क्रिएटिविटी और कैमरे के शौकीन हैं, तो वेडिंग फोटोग्राफी बिजनेस (Wedding Photography Business) आपके लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है।
केवल 3 लाख रुपये के शुरुआती निवेश से सालाना 25 लाख तक की कमाई संभव है, वो भी 60% से ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन के साथ। दुकान की जरूरत नहीं, बस घर का एक कमरा और 200 दिन की मेहनत काफी। यह बिजनेस कभी मंदा नहीं पड़ता, क्योंकि शादियां तो रुकती ही नहीं।
वेडिंग फोटोग्राफी सर्विस क्या है?
वेडिंग फोटोग्राफी में प्री-वेडिंग शूट से लेकर विदाई तक हर पल को अमर बनाना शामिल है। फुल एचडी या 4के वीडियोग्राफी, कैंडिड क्लिक्स, ड्रोन शॉट्स और सिनेमैटिक एडिटिंग जैसी सर्विसेज देकर क्लाइंट्स का दिल जीतें। अल्बम डिजाइन से डिजिटल डिलीवरी तक सब कुछ घर बैठे संभव। प्रीमियम पैकेजेस में 1.5 से 3 लाख तक चार्ज करें। एक सामान्य शादी पर 25-40 हजार, जबकि लग्जरी पैक में लाखों की कमाई। महीने में सिर्फ 5 शादियां शूट करें, तो 1.7 लाख नेट प्रॉफिट आपके खाते में।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/business-idea-1-2025-12-14-16-24-08.png)
कौन शुरू कर सकता है यह बिजनेस?
यह बिजनेस स्टूडेंट्स के लिए वीकेंड जॉब है, जहां मोबाइल से शुरू कर प्रोफेशनल गियर खरीदें। हाउसवाइव्स दिन की शादियां या बर्थडे शूट्स से घर बैठे आत्मनिर्भर बनें, क्योंकि दुल्हन साइड पर महिला फोटोग्राफर्स की डिमांड हमेशा रहती है। नौकरीपेशा लोग पार्ट-टाइम एडिटिंग और आउटसोर्सिंग से एक्स्ट्रा इनकम जोड़ें। रिटायर्ड लोग नेटवर्क और अनुभव से टीम मैनेज करें। सोशल मीडिया नेटवर्क वाले तो जल्दी ही क्लाइंट्स की लाइन लगा लेंगे।
स्टेप बाय स्टेप रोडमैप
सबसे पहले बेसिक फोटोग्राफी, लाइटिंग और एडिटिंग स्किल्स सीखें- प्रीमियर प्रो या डाविंची रिजॉल्व जैसे टूल्स से। 2-3 फ्री प्रोजेक्ट्स कर पोर्टफोलियो बनाएं और इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर शेयर करें। यूनिक ब्रांड नाम, लोगो और गूगल माय बिजनेस प्रोफाइल सेटअप करें। बजट, स्टैंडर्ड और प्रीमियम पैकेजेस तैयार रखें। लोकल मैरिज गार्डन, कैटरर्स और इवेंट प्लानर्स से टाई-अप करें, सोशल मीडिया ऐड्स चलाएं। रेफरल सिस्टम से हर क्लाइंट आपका प्रमोटर बनेगा।
ये भी पढ़ें: CG Employees Strike : छत्तीसगढ़ में 29 से 31 दिसंबर तक 3 दिन की हड़ताल, सरकारी दफ्तरों का कामकाज ठप रहने के आसार
कितना लगेगा निवेश? बजट से प्रोफेशनल तक
बिगिनर सेटअप में 40-70 हजार: एंट्री लेवल डीएसएलआर, बेसिक लेंस, ट्राइपॉड। प्रोफेशनल किट के लिए 3-6 लाख: सोनी ए7 या कैनन आर6 कैमरा, 24-70 एमएम लेंस, ड्रोन, जिम्बल और एडिटिंग लैपटॉप। उसके बाद खर्च सिर्फ ट्रैवल और एडिटिंग पर। कोई स्टॉक स्पॉइलेज नहीं, सिर्फ स्किल्स आपका असली कैपिटल।
एवरग्रीन बिजनेस
शादियां कभी बंद नहीं होतीं, इसलिए डिमांड स्थिर। स्किल पॉलिश करें, प्राइस बढ़ाएं और टीम बढ़ाएं। फिटनेस, क्रिएटिविटी और नेटवर्क से आपका नाम शहरभर फैलेगा। यह सिर्फ बिजनेस नहीं, लोगों के सबसे खास पलों को संजोने की कला है। आज ही स्किल सीखें, कुछ महीनों में 25 लाख का टारगेट हिट करें।
ये भी पढ़ें: CG Housing Board: छत्तीसगढ़ के मिडिल क्लास के लिए अच्छी खबर! बकाया एकमुश्त चुकाने पर 50% ब्याज होगा माफ
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें