/bansal-news/media/media_files/2025/12/09/sir-form-last-date-2025-12-09-23-43-40.jpg)
SIR Form Last Date: देश में नागरिक 11 दिसंबर 2025 तक अपना SIR फॉर्म भर सकेंगे। पहले अंतिम तिथि 4 दिसंबर तय की गई थी, लेकिन कई राज्यों से मिले फीडबैक के आधार पर समय बढ़ाया गया है।
इस प्रक्रिया के तहत देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बूथ लेवल अधिकारी यानी BLO (Booth Level Officer) घर–घर जाकर मतदाताओं की जानकारी की जांच कर रहे हैं।
SIR प्रक्रिया में क्या-क्या होगा?
11 दिसंबर 2025 तक घर-घर सत्यापन
BLO टीम दरवाजों तक जाकर नाम, उम्र, पता और दस्तावेज़ चेक कर रही है, ताकि मतदाता सूची को अपडेट किया जा सके।
11 दिसंबर: पोलिंग बूथ का पुनर्गठन
कई इलाकों में जनसंख्या और भौगोलिक परिस्थिति के आधार पर बूथों का पुनर्गठन भी इसी तारीख तक किया जाएगा।
12 से 15 दिसंबर: कंट्रोल टेबल अपडेट और ड्राफ्ट रोल तैयार
चुनाव अधिकारी इस दौरान सभी डाटा को एकत्र कर ड्राफ्ट मतदाता सूची तैयार करेंगे।
16 दिसंबर 2025: ड्राफ्ट रोल पब्लिश होगा
देशभर की वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट संस्करण जारी किया जाएगा, जिसमें नागरिक अपने नाम, पता, उम्र या अन्य जानकारी चेक कर सकेंगे।
16 दिसंबर से 15 जनवरी 2026: दावा–आपत्ति अवधि
जो नागरिक अपनी जानकारी में किसी त्रुटि को सुधारना चाहते हैं या जिनका नाम लिस्ट में नहीं है, वे इस अवधि में आवेदन कर सकेंगे।
16 दिसंबर 2025 से 7 फरवरी 2026: ईआरओ दावों का निपटारा
ERO इन दावों और आपत्तियों की जांच, सुनवाई और सत्यापन करेगा।
14 फरवरी 2026: अंतिम वोटर लिस्ट जारी
सभी चरणों के बाद देशभर में फाइनल इलेक्टोरल रोल (Final Electoral Roll) 14 फरवरी को प्रकाशित किया जाएगा।
SIR क्यों कराया जा रहा है?
SIR प्रक्रिया का सबसे बड़ा उद्देश्य मतदाता सूची का शुद्धिकरण है। कई बार लोगों के नाम दो जगह दर्ज हो जाते हैं, कहीं फर्जी मतदाता जुड़ जाते हैं या मृत व्यक्तियों का नाम भी हटाया नहीं जाता। हाल ही बिहार के विधानसभा चुनाव से पहले जब SIR कराया गया था, तब लगभग 47 लाख फर्जी मतदाताओं को लिस्ट से हटाया गया था।
यह प्रक्रिया सुनिश्चित करती है कि हर वास्तविक मतदाता का नाम लिस्ट में हो, डुप्लीकेट और फर्जी नाम हटें, चुनाव पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से हों
नागरिकों के लिए क्या जरूरी है?
BLO के आने पर अपने दस्तावेज़ और पहचान प्रमाण दिखाना अनिवार्य है।जिन्हें अब तक BLO नहीं मिला है, वे खुद भी फॉर्म भरकर मतदाता सूची में सुधार करा सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें