Advertisment

CG BJP Divisional Incharge List: छत्तीसगढ़ बीजेपी ने संभाग प्रभारियों की नई सूची जारी की, नए चेहरों को दी गई जिम्मेदारी, देखें सूची

छत्तीसगढ़ बीजेपी ने संगठनात्मक ढांचा मजबूत करने के लिए नए संभाग प्रभारियों और सह प्रभारियों की सूची जारी की है। पूर्व विधायक नवीन मारकंडे को पार्टी मुख्यालय प्रभारी बनाया गया है।

author-image
Harsh Verma
cg bjp

CG BJP Divisional Incharge List: छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रदेश में संगठन को और मजबूत करने के उद्देश्य से अलग-अलग संभागों के प्रभारियों और सह प्रभारियों की नई सूची जारी की है। पार्टी लंबे समय से कई क्षेत्रों में संरचनात्मक बदलाव कर रही थी और अब आधिकारिक तौर पर यह जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं।

Advertisment

इस सूची में बस्तर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा जैसे महत्वपूर्ण संभागों में नए चेहरों को जिम्मेदारी मिली है, जबकि कुछ अनुभवी नेताओं को पार्टी मुख्यालय के संचालन की कमान संभालने का मौका मिला है।

यह भी पढ़ें: Bilaspur Train Accident: बिलासपुर ट्रेन हादसे पर CRS की प्रारंभिक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, रेलवे सिस्टम और अफसरों पर उठे गंभीर सवाल

पूर्व विधायक नवीन मारकंडे को मिला बड़ा दायित्व

सूची में सबसे उल्लेखनीय नाम पूर्व विधायक नवीन मारकंडे (Naveen Markande) का है, जिन्हें भाजपा मुख्यालय प्रभारी (BJP Headquarters Incharge) बनाया गया है। पार्टी संगठन के भीतर यह पद बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि सभी रणनीतिक और प्रशासनिक गतिविधियाँ मुख्यालय से ही संचालित होती हैं।

Advertisment

संभागवार जिम्मेदारियों का ब्योरा

बस्तर संभाग (Bastar Division)

  • प्रभारी: यशवंत जैन (Yashwant Jain)

  • सह प्रभारी: हरपाल सिंह भामरा (Harpal Singh Bhamra)

रायपुर संभाग (Raipur Division)

  • प्रभारी:अखिलेश सोनी (Akhilesh Soni)

  • सह प्रभारी: राजीव सिंह (Rajeev Singh)

● बिलासपुर संभाग (Bilaspur Division)

  • प्रभारी: जगदीश रामू रोहरा (Jagdish Ramu Rohra)

  • सह प्रभारी: अभिषेक शुक्ला (Abhishek Shukla)

Advertisment

दुर्ग संभाग (Durg Division)

  • प्रभारी: जगन्नाथ पाणिग्रही (Jagannath Panigrahi)

सरगुजा संभाग (Sarguja Division)

  • प्रभारी: अवधेश सिंह चंदेल (Awadhesh Singh Chandel)

यह भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों को अब आवारा कुत्तों से लेकर सांप-बिच्छू तक की निगरानी करने का आदेश, DPI के नए आदेश से शिक्षकों में नाराजगी

ये रहा सूची-

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें