Advertisment

पंचायतों को ग्रेडिंग के हिसाब से मिलेगा पैसा: केंद्रीय मंत्री शिवराज बोले- 3 ग्रेडिंग बनेंगी, भुगतान में देरी तो ज्यादा देनी होगी मजदूरी

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संसद में हुए हंगामे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि फंड का वितरण न्यायपूर्ण होना चाहिए। पंचायतों को ग्रेडिंग के हिसाब से पैसा मिलेगा।

author-image
Rahul Garhwal
panchayat grading fund Rural Employment Shivraj Singh Chauhan hindi news

Panchayat Grading Shivraj Singh Chauhan: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पंचायतों को फंड का वितरण न्यायपूर्ण होना चाहिए। इसलिए ये तय किया गया कि 3 ग्रेडिंग होंगी। A, B, C इसी हिसाब से विकास का फंड दिया जाएगा। इसलिए पंचायतों को ABC ग्रेडिंग में बांटकर कम विकसित, औसत और अधिक विकसित, उनकी वास्तविक जरूरत के अनुसार धन दिया जाएगा।

Advertisment

पिछड़ी पंचायतें होंगी विकसित

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जहां विकास कम है और रोजगार की ज्यादा आवश्यकता है, वहां ज्यादा संसाधन मिलें, इसमें आपत्ति किसे हो सकती है ?

क्यों पड़ी ग्रेडिंग बनाने की जरूरत

अगर किसी पंचायत का सरपंच ज्यादा एक्टिव है तो वो ज्यादा धन ले जाता है। किसी पंचायत का सरपंच कम एक्टिव है तो वहां ज्यादा विकास के काम और रोजगार की आवश्यकता होते हुए भी धन कम जा पाता है। इसलिए तय किया गया है ग्रेडिंग के आधार पर धन का वितरण हो।

shivraj
केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान

ग्रामीण विकास और रोजगार की कई योजनाएं आईं

केंद्रीय मंत्री शिवराज ने कहा कि ग्रामीण विकास और रोजगार के लिए कई योजनाएं आई हैं। 1961-62 से ऐसी योजनाएं आ रही हैं। एक योजना आई, कुछ दिन चली बदल गई। उसकी जगह दूसरी आई, तीसरी आई। संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना, जवाहर रोजगार योजना। फिर मनरेगा आई। इसमें पंडित जवाहर लाल नेहरू जी का नाम नहीं रखा तो क्या उनका अपमान हो गया।

Advertisment

रोजगार गारंटी 100 दिन से बढ़ाकर की 125 दिन

केंद्रीय मंत्री शिवराज ने कहा कि G Ram G योजना में क्या है। विकसित भारत के लिए विकसित गांव ये मोदी जी का संकल्प है। पहले रोजगार के लिए पहले 100 दिन की गारंटी थी। इसे बढ़ाकर 125 दिन किया गया है। इसके लिए पर्याप्त धनराशि प्रस्तावित है। 1 लाख 51 हजार 282 करोड़ से ज्यादा की राशि। इसमें केंद्र का हिस्सा 95 हजार करोड़ से ज्यादा है।

NDA ने मनरेगा पर किया ज्यादा खर्च

केंद्रीय मंत्री शिवराज ने कहा कि कांग्रेस मनरेगा, मनरेगा करती है। कितना खर्च किया कांग्रेस ने मनरेगा पर। 2006-07 से 2013-14 से 2 लाख 13 हजार 220 करोड़ 39 लाख रुपये। मोदी जी के नेतृत्व में NDA सरकार ने 8 लाख 53 हजार 810 करोड़ 91 लाख रुपये खर्च किया। अब अगर एक कदम बढ़कर और एक योजना बनती है तो उसमें आपत्ति क्या है। हमने एक संपूर्ण योजना बनाई जिसमें विकसित गांव का स्वरूप तय होगा।

ये खबर भी पढ़ें:भोपाल में मेट्रो का काउंटडाउन शुरू: इंदौर जैसा 'फ्री सफर' मॉडल लागू नहीं, आपको लेना पड़ेगा टिकट, जानें टाइमिंग और किराया

Advertisment

उद्देश्य प्रकट कर रहा योजना का नाम

केंद्रीय मंत्री शिवराज ने कहा कि विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल (VB G RAM G) का नाम योजना के उद्देश्यों को प्रकट कर रहा है। रोजगार और आजीविका। अब अगर उसका शॉर्ट फॉर्म G RAM G हो गया तो राम जी से इतनी चिढ़ क्यों है।

panchayat grading panchayat grading fund Panchayat Fund MP Panchayat Fund Panchayat Fund Shivraj Singh Chauhan Rural Employment Rural Employment Shivraj Singh Chauhan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें