/bansal-news/media/media_files/2025/12/18/bhopal-metro-commercial-run-date-21-december-pm-modi-khuttar-inauguration-free-ride-hindi-news-zvj-2025-12-18-17-26-28.jpg)
Bhopal Metro Commercial Run: झीलों की नगरी भोपाल के लिए 20 दिसंबर का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। लंबे इंतजार के बाद राजधानी में मेट्रो ट्रेन का कमर्शियल रन शुरू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर शनिवार शाम को मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ ही भोपाल के सार्वजनिक परिवहन में एक नए और आधुनिक युग की शुरुआत होगी।
मेट्रो पहले चरण (ऑरेंज लाइन) में सुभाष नगर स्टेशन से एम्स (AIIMS) स्टेशन के बीच 6.22 किमी की दूरी तय करेगी। आम जनता 21 दिसंबर से इस मेट्रो सुविधा का आनंद ले सकेगी। आम जनता सुबह 9 से शाम 7 बजे तक मेट्रो का सफर कर सकेगी। यात्रियों के लिए बड़ी खबर यह है कि सफर करने के लिए उन्हें ट्रेन की तर्ज पर मेट्रो में भी टिकट लेनी पड़ेगी। मेट्रो प्रबंधन ने साफ किया है कि भोपाल में फ्री किराए वाला मॉडल लागू नहीं होगा।
भोपाल में 20 दिसंबर को दौड़ेगी मेट्रो
राजधानी भोपाल में मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन समारोह मिंटो हॉल (कुशाभाऊ ठाकरे हॉल) में आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन के बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, सीएम मोहन यादव सुभाष नगर स्टेशन से मेट्रो में सवार होकर एम्स (AIIMS) स्टेशन तक का सफर तय करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक विशेष रिकॉर्डेड वीडियो संदेश भी प्रसारित किया जाएगा। साथ ही एक प्रेसवार्ता भी आयोजित की जाएगी।
![]()
फ्री सफर नहीं, देना होगा किराया
भोपाल मेट्रो प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि यहाँ इंदौर की तरह शुरुआती सफर 'फ्री' नहीं होगा। यात्रियों को कोई रियायत नहीं दी जाएगी। यात्रियों को यात्रा के लिए निर्धारित किराया देना होगा। मेट्रो का संचालन सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक किया जाएगा।
- न्यूनतम किराया: 20 रुपए (पहले दो स्टेशनों के लिए)।
- 3 से 4 स्टेशन: 30 रुपए
- 5 से 8 स्टेशन: 40 रुपए
- अधिकतम किराया: पूरा कॉरिडोर चालू होने पर 70 रुपए
- टिकट काउंटर: फिलहाल टिकट व्यवस्था पूरी तरह मैन्युअल रहेगी, यात्रियों को काउंटर से टिकट खरीदना होगा।
80 किमी की स्पीड से दौड़ेंगी मेट्रो
मेट्रो प्रबंधन के अनुसार मेट्रो का संचालन रोजाना सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक किया जाएगा। शुरुआती दौर में प्रतिदिन 17 ट्रिप चलाई जाएंगी। मेट्रो की औसत रफ्तार 30 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी, हालांकि ट्रायल के दौरान इसे 120 किमी प्रति घंटा की गति तक भी परखा गया है।
सुभाष नगर से एम्स तक चलेंगी मेट्रो
ऑरेंज लाइन के पहले चरण में मेट्रो कुल 6.22 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसमें सुभाष नगर से एम्स के बीच के प्रमुख स्टेशन शामिल हैं। दूसरे चरण में सुभाष नगर से करोंद तक विस्तार किया जाएगा, जिसका काम अगले दो से तीन साल में पूरा होने की उम्मीद है।
CMRS से मिल चुका है ग्रीन सिग्नल
भोपाल मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर के लिए सभी तकनीकी और सुरक्षा बाधाएं दूर हो चुकी हैं। कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) की टीम ने 12 से 15 नवंबर तक डिपो, ट्रैक और ट्रेन का विस्तृत निरीक्षण किया था। कमिश्नर नीलाभ्र सेनगुप्ता के नेतृत्व वाली टीम ने विस्तृत निरीक्षण के बाद परियोजना को 'ओके रिपोर्ट' दे दी है और ग्रीन सिग्नल जारी कर दिया है। इसका मतलब है कि अब सिर्फ हरी झंडी दिखाने का इंतजार है।
Bhopal Metro Update, Bhopal Metro, Bhopal news, cm mohan yadav, Bhopal Metro Fare, Manohar Lal Khattar Bhopal Visit, Orange Line Bhopal Metro, Bhopal Metro Ticket Price, Subhash Nagar to AIIMS Metro
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें