Advertisment

Salt Lake Stadium Chaos: अव्यवस्था से भड़के फैन्स ! बोतलें फेंकी, पोस्टर फाड़े... स्टेडियम में 10 मिनट ही रुके फुटबॉलर

GOAT टूर इंडिया 2025 के तहत कोलकाता पहुंचे लियोनेल मेसी का कार्यक्रम अव्यवस्था में बदल गया। सॉल्ट लेक स्टेडियम में बदइंतजामी से नाराज फैन्स ने पोस्टर फाड़े और बोतलें फेंकीं, हालात बिगड़ने पर मेसी को 10 मिनट में बाहर निकाला गया।

author-image
Shaurya Verma
messi-goat-tour-kolkata-chaos-salt-lake-stadium hindi news zxc (1)

Salt Lake Stadium Chaos: लियोनेल मेसी का बहुप्रतीक्षित GOAT Tour India 2025 के तहत कोलकाता दौरा फुटबॉल प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक बनने की बजाय अव्यवस्था और हंगामे की भेंट चढ़ गया। सॉल्ट लेक स्थित विवेकानंद युवभारती क्रीड़ांगन (Salt Lake Stadium) में उस वक्त हालात बेकाबू हो गए, जब हजारों फैन्स को अपने चहेते फुटबॉल आइकन की एक झलक तक नहीं मिल सकी। नाराजगी इतनी बढ़ी कि स्टेडियम के अंदर तोड़फोड़ शुरू हो गई और सुरक्षा कारणों से मेसी को महज 10 मिनट के भीतर बाहर निकालना पड़ा।  Messi India visit 

Advertisment

अव्यवस्था से नाराज हुए फैंस  

शनिवार को Lionel Messi Kolkata Visit के दौरान सुबह से ही स्टेडियम के बाहर और अंदर भारी भीड़ जमा थी। GOAT टूर के तहत मेसी को देखने के लिए फैन्स घंटों पहले पहुंच चुके थे। लेकिन जैसे-जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ा, एंट्री गेट, बैठने की व्यवस्था और विजिबिलिटी को लेकर अव्यवस्था साफ नजर आने लगी। कई दर्शकों को यह एहसास हुआ कि वे मेसी को करीब से देखने से वंचित रह जाएंगे, जिससे गुस्सा भड़क उठा। 

पोस्टर और होर्डिंग्स फाड़े 

ग्राउंड रिपोर्ट्स के अनुसार, नाराज फैन्स ने स्टेडियम के अंदर पोस्टर और होर्डिंग्स फाड़ दिए और बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया। Salt Lake Stadium Chaos की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा। हालात और बिगड़ने से पहले आयोजकों ने बड़ा फैसला लेते हुए मेसी को अन्य वीवीआईपी मेहमानों के साथ कड़ी सुरक्षा में बाहर निकाल लिया।    Kolkata football fans unrest 

Advertisment

ये भी पढ़ें - Breaking News Live Update: लेक साल्ट स्टेडियम में मेसी के फैंस भड़के, कुर्सी-बोतले फेंकी और पोस्टर भी फाड़े

10 हजार का टिकट... 10 मिनट रुके मेसी 

बताया जा रहा है कि GOAT Tour Kolkata के दौरान लियोनेल मेसी स्टेडियम के भीतर 10 मिनट से भी कम समय तक मौजूद रहे। उनके अचानक बाहर चले जाने से हजारों फैन्स बेहद निराश हो गए। सबसे ज्यादा मायूसी उन लोगों को हुई, जो घंटों इंतजार के बाद भी अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान की एक झलक नहीं देख पाए।

इस पूरे घटनाक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें स्टेडियम के अंदर की अव्यवस्था, धक्का-मुक्की और तोड़फोड़ साफ देखी जा सकती है। इस घटना ने एक बार फिर बड़े आयोजनों में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

Advertisment

ये भी पढ़ें - UP BJP President: क्यों मजबूत है पंकज चौधरी का दावा? जानें सात बार के सांसद का पूरा राजनीतिक सफर


 

Lionel Messi Kolkata GOAT Tour India 2025 Salt Lake Stadium chaos Messi India visit Kolkata football fans unrest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें