Advertisment

Ajit Pawar Death: बारामती में प्लेन क्रेश हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार की मौत, PM ने जताया दुख, एक्स पर शेयर की साथ ​की तस्वीरें

author-image
Preeti Dwivedi
ajit pawar plane crash.jpg

Maharashtra Dupty CM Ajit Pawar Plane Crash: बुधवार सुबह बारामती में एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजीत पवार की मौत हो गई है।

Advertisment

आपको बता दें अजित पवार जिला परिषद चुनावों को लेकर आज बुधवार 28 जनवरी को बारामती में एक सभा करने वाले थे। इसीलिएआज सुबह प्लेन से बारामती आए थे। प्राथमिक रूप से जानकारी के अनुसार लैंडिंग के दौरान प्लेन रनवे से उतर गया।

6 लोग प्लेन में थे सवार 

ajit pawar plane crash

जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम के साथ प्लेन में 6 लोग सवार थे।  घटना स्थल पर रैस्क्यू पूरा कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार लैंडिंग के दौरान ये हादसा हुआ है। 

घटना स्थल पर उठे प्लेन के परखच्चे

ajit pawar plane crash

घटना स्थल पर डिप्टी सीएम के प्लेन के परखच्चे उठ गए हैं। 

DGCA के अनुसार हादसे में सभी की मौत 

डीजीसीए द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हादसे में सभी की कैजुएलिटी हो गई है। सूत्रों के अनुसार जो भी बोर्ड सवार थी सभी की कैजुएलिटी हुई है। 

Advertisment

पीएम ने जताया दुख, एक्स पर शेयर की साथ ​की तस्वीरें

यह भी पढ़ें :महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन, बारामती में हुआ प्लेन क्रैश

अजित पवार के महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बनने की कहानी

Ajit Pawar Plane Crash
Advertisment
चैनल से जुड़ें