Indigo Flight Cancel: 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द, हजारों यात्री घंटो फंसे ! 5 प्वाइंट में जानें क्या है पूरा मामला

इंडिगो को नए DGCA ड्यूटी-टाइम नियमों, क्रू की कमी, तकनीकी दिक्कतों और सर्दियों की भीड़ के कारण बड़ी ऑपरेशनल समस्या का सामना करना पड़ा, जिससे 200 से अधिक उड़ानें रद्द और कई देरी से चलीं।

_indigo airlines flights cancelled 5 reasons flight delay crew shortage hindi news zxc

Indigo Airline Flights Cancelled: भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो को अभतक की सबसे बड़ी ऑपरेशनल दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है। 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं और कई फ्लाइट्स देरी से चल रही है। इन सभी वजहों से यात्रियों को एयरपोर्ट पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आइए जानतें है वह 5 बड़ी वजह जिसके चलते इंडिगो एयरलाइन को इन समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।   IndiGo Flights Cancelled  

नए ड्यूटी-टाइम ने बढ़ाई मुश्किलें 

इंडिगो ( Indigo Airlines) के सामने सबसे बड़ी चुनौती 1 नवंबर से लागू हुए नए ड्यूटी-टाइम नियम थे, जिन्हें DGCA ने लागू किया है। इन नियमों के तहत पायलट और केबिन क्रू अब सीमित घंटों तक ही काम कर सकते हैं और उन्हें फ्लाइट के बीच ज्यादा आराम देना जरूरी है। इन बदलावों की वजह से कई पायलट समय पर ड्यूटी पर उपलब्ध नहीं हो पाए। इंडिगो का नेटवर्क बहुत बड़ा है, इसलिए जब क्रू उपलब्ध नहीं था, तो उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। 

ये भी पढ़ें - RBI Repo Rate Cut: रेपो रेट 25 bps घटकर हुआ 5.25%, जानें अब कितनी कम हो जाएगी आपकी EMI

क्रू की कमी से बिगड़ा शेड्यूल (crew shortage)

नई नियमों के लागू होते ही सबसे बड़ी दिक्कत, क्रू की कमी से हुई है । इंडिगो की कई उड़ानें रात में संचालित होती हैं, लेकिन नए नियमों ने रात की उड़ानों पर कई सीमाएं लगा दीं। इस वजह से कंपनी के पास इतना स्टाफ नहीं था कि वह सभी उड़ानों को नए शेड्यूल के हिसाब से चला सके। क्रू की कमी ने धीरे-धीरे पूरे नेटवर्क को प्रभावित किया और कई उड़ानें एक के बाद एक रद्द होती चली गईं।

ये भी पढ़ें: NIA Raid Kanpur Dehat: कानपुर देहात में NIA की 15 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी, हथियार तस्करी का आरोप

तकनीकी दिक्कतों से परेशानी बड़ी 

कुछ बड़े एयरपोर्ट्स पर इंडिगो के चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम में अचानक तकनीकी (flight delay reason) दिक्कतें आईं, जिससे उड़ानों में देरी होने लगी। क्योंकि इंडिगो का टर्न-अराउंड टाइम बहुत तेजी से चलता है, यानी एक फ्लाइट उतरते ही दूसरी जल्दी उड़नी होती है, ऐसे में थोड़ी सी तकनीकी समस्या भी पूरे दिन के शेड्यूल को बिगाड़ देती है। देरी बढ़ती गई और कई उड़ानों को कैंसिल करना पड़ा। 

भीड़ बढ़ने से बढ़ा एयरपोर्ट पर दबाव  

ये भी पढ़ें - UP PCS Officer Smart Card New Rules: यूपी PCS के सभी अधिकारियों के रिटारयमेंट तक का बनेगा 'स्मार्ट कार्ड'

दिसंबर का महीना वैसे भी यात्रा के लिए सबसे व्यस्त माना जाता है। कई शहरों में धुंध और खराब मौसम की वजह से रनवे पर ऑपरेशन धीमे हो जाते हैं। एयरपोर्ट्स पर भीड़ बढ़ जाती है, और जब उड़ानें देरी से चलती हैं, तो हालात और खराब हो जाते हैं। इस दबाव ने पहले से प्रभावित इंडिगो नेटवर्क पर और बोझ डाल दिया। indigo flight delay

इंडिगो पर ही क्यों बरसी परेशानियां 

सभी एयरलाइंस पर नए नियम लागू हैं, लेकिन इंडिगो पर इसका असर ज्यादा इसलिए दिखा क्योंकि इसका नेटवर्क सबसे बड़ा है और इसके पास रात में उड़ने वाली उड़ानें भी काफी संख्या में हैं। नए नियमों के बाद इंडिगो के पास उतना क्रू मौजूद नहीं था कि वह पुराने तरीके से उड़ानें चलाती रहे। छोटे नेटवर्क वाली एयरलाइंस ने जल्दी बदलाव कर लिए, लेकिन इंडिगो को इतने बड़े स्तर पर बदलाव करने में समय लग रहा है। 

Putin India Visit

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 2 दिन के भारत दौरे पर हैं। 4 और 5 दिसंबर को पुतिन भारत में रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23वें भारत-रूस द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article