/bansal-news/media/media_files/2025/12/21/gobinda-biswas-attack-in-bangladesh-hindu-minority-jhenaidah-news-hindi-zxc-2-2025-12-21-22-09-13.jpg)
Gobinda Biswas Attack: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमलों के बीच एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। झेनैदाह जिले (Jhenaidah mob attack) में एक हिंदू रिक्शा चालक गोबिंद बिस्वास पर भीड़ ने सिर्फ उसकी कलाई पर बंधे कलावा को देखकर जानलेवा हमला कर दिया। दंगाइयों (Bangladesh mob violence) ने उसे भारत से जुड़े होने और RAW एजेंसी से संपर्क रखने का आरोप लगाते हुए बेरहमी से पीटा।
बांग्लादेश में एक और अल्पसंख्यक हिंदू पर हमला: हाथ में कलावा देख भीड़ ने किया हमला, रॉ से जुड़े होने का लगाया आरोप#Bangladesh#MinorityAttack#HinduCommunity#HumanRights#ViolenceAlert#SouthAsia#SecurityConcern#BreakingNewspic.twitter.com/pGQtHjEC7u
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 21, 2025
कलावा देखकर भड़की भीड़, RAW से लिंक का आरोप
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/21/gobinda-biswas-attack-in-bangladesh-hindu-minority-jhenaidah-news-hindi-zxc-2025-12-21-22-00-50.jpg)
खुलना डिवीजन के झेनैदाह में शुक्रवार को गोबिंद बिस्वास अपना रिक्शा चला रहा था, तभी कुछ लोगों की नज़र उसकी कलाई पर बंधे लाल धागे (कलावा) पर पड़ी। चश्मदीदों के अनुसार, इसी के बाद भीड़ में अफवाह फैली कि उसका भारत की इंटेलिजेंस एजेंसी RAW से रिश्ता है और वह “भारतीय एजेंट” है। कुछ ही मिनटों में दर्जनों लोग इकट्ठा हो गए और गोबिंद पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। Anti-Hindu violence Bangladesh
हमले में उसके गले और सीने पर गंभीर चोटें आईं। बाद में भीड़ ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन उससे पहले उसे बुरी तरह पीटा जा चुका था। Gobinda biswas RAW link allegation
पुलिस हिरासत में रोते हुए बोला — “मैं सिर्फ रिक्शा चालक हूँ”
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/21/gobinda-biswas-attack-in-bangladesh-hindu-minority-jhenaidah-news-hindi-zxc-1-2025-12-21-22-02-02.jpg)
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गोबिंद पुलिस से विनती करता दिख रहा है। वह बार-बार कह रहा है— “मैं सिर्फ रिक्शा चालक हूँ… मुझे छोड़ दो… मेरा भारत से कोई संबंध नहीं है…” इसके बावजूद पुलिस उसे झेनैदाह सदर थाने ले गई और हिरासत में रखा। यह वीडियो बांग्लादेश में बढ़ती mob lynching in Bangladesh घटनाओं की क्रूरता को उजागर करता है। Red thread attack Bangladesh
फोन में दिखे WhatsApp ट्रांजैक्शन को बताया ‘भारतीय लिंक’

थाने में रिकॉर्ड एक अन्य वीडियो में एक व्यक्ति दावा करता है कि गोबिंद के फोन में WhatsApp ट्रांजैक्शन दिखे जो “भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI)” से जुड़े थे। साथ ही कहा गया कि उसे भारत से एक व्यक्ति ‘आकाश’ का फोन आया था।
पूछताछ में गोबिंद ने बताया कि वह व्यक्ति उसका जानकार है और वह वर्षों तक भारत में काम कर चुका है। पुलिस अधिकारी ने भी पुष्टि की कि गोबिंद काफी समय भारत में रह चुका है, जिसके चलते उसके “भारतीय संबंधों” की जांच की जाएगी।
ये भी पढ़ें - यूपी लेखपाल भर्ती: यूपी में लेखपाल के 7,994 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानें एलिजिबिलिटी, सेलेक्शन प्रोसेस और लास्ट डेट
दीपू चंद्र दास की lynching के बाद बढ़ी दहशत
यह घटना उस समय हुई है जब मेमनसिंह में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या की घटना ने पूरे बांग्लादेश को हिला दिया था। उस मामले में भीड़ ने ईशनिंदा का झूठा आरोप लगाकर हमला किया था।
ये भी पढ़ें - यूपी: लघु व सीमांत किसानों को बड़ी राहत – अब मात्र 6% ब्याज पर मिलेगा लोन, सीएम योगी ने किया ऐलान
इन घटनाओं के बाद कई हिंदू बहुल इलाकों में
विरोध प्रदर्शन
तोड़फोड़
आगजनी
की घटनाएं सामने आईं हैं।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी ढाका को minority safety in Bangladesh को लेकर कड़ी चिंता व्यक्त की है।
भारत की कड़ी प्रतिक्रिया
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बयान जारी किया: “हमने बांग्लादेश सरकार से आग्रह किया है कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो और ऐसी हिंसा दोबारा न हो।” भारत ने साफ किया कि बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं तथा अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना ढाका की जिम्मेदारी है।
ये भी पढ़ें - Breaking News Live Update: गुरुग्राम में GRAP-4 लागू, 50% स्टाफ WFH, सरकारी दफ्तरों का समय बदला
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें