Advertisment

BLO Honorarium: इतनी होगी BLO की सैलरी, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, 12000 हजार सालाना, ERO और AERO का भत्ता तय

बूथ लेवल ऑफिसर BLO का मानदेय 6000 था अब इसके बढ़ाकर 12000 कर दिया गया है और जो 1000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती थी उसे बढ़ाकर अब 2000 हजार कर दिया गया है।

author-image
anurag dubey
blo salary hike

blo salary hike

BLO Honorarium: उत्तर प्रदेश UTTAR PRADESH में अभी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन SIR की प्रक्रिया चल रही है। इस SIR प्रक्रिया के बीच चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। अब बूथ लेवल ऑफिसर blo salary Hike का मानदेय दोगुना किया जाएगा और ERO और AERO का भत्ता भी बढ़ाया जाएगा। 

Advertisment

ये भी पढ़ें -  महिंद्रा ने लॉन्च की नई 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV XEV 9S, 3 बैटरी ऑप्शन और 500 km रेंज!

BLO बूथ लेवल ऑफिसर मतदाता सूची में नाम जोड़ने अथवा काटने और त्रुटि को सुधारने का काम करते हैं। इसके साथ ही वे ये भी पता लगाते हैं कि कौन मतदाता है, किस व्यक्ति का स्थान बदल गया और किसका नाम हटाने के योग्य है, साथ ही  फॉर्म-6 (नया नाम जोड़ना), फॉर्म-7 (नाम हटाना), फॉर्म-8 (सुधार), फॉर्म-8A (स्थानांतरण) आदि फार्म भरवाने की जिम्मेदारी भी BLO बूथ लेवल ऑफिसर की ही होती है। 

यह भी पढ़ें: UP Doctor Suspension: 7 गैरहाजिर डॉक्टरों पर गिरी डिप्टी सीएम की गाज, बर्खास्तगी के आदेश जारी

Advertisment

BLO SALARY SYSTEM
BLO SALARY SYSTEM

6000 से बढ़कर मानदेय 12000 हजार पहुंचा  

साल 2015 से बूथ लेवल ऑफिसर का मानदेय 6000 था अब इसके बढ़ाकर 12000 कर दिया गया है। इसके साथ वोटर की सूची पुनरीक्षण करने के लिए BLO बूथ लेवल ऑफिसर को जो 1000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती थी उसे बढ़ाकर अब 2000 हजार कर दिया गया है। वहीं कुछ राज्यों में  मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्य में लगे बीएलओ को बढ़े हुए वार्षिक मानदेय के अतिरिक्त 6,000 का विशेष प्रोत्साहन भी देने की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें: UP BSA Posting 2025: यूपी में छह जिलों में नए BSA की तैनाती, विपिन कुमार लखनऊ के नए BSA बनें

सुपरवाइजर और अधिकारियों का भी बढ़ा मानदेय 

BLO बूथ लेवल ऑफिसर के साथ- साथ निर्वाचन कर्मचारियों के मेहनताने को बढ़ाने का फैसला लिया गया, इनका वार्षिक मानदेय 12,000 से बढ़ाकर अब 18,000 कर दिया गया है। बीएलओ सुपरवाइजर क्षेत्र में बीएलओ के कार्यों की निगरानी करते हैं। 

Advertisment

यह भी पढ़ें:  UP में बढ़ी ठंड, पछुआ हवाएं करेंगी हाल बेहाल, लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में पारा गिरा, IMD ने जारी किया अलर्ट 

पहली बार  ERO और AERO को मिलेगा वार्षिक मानदेय

चुनाव आयोग ELECTION COMMISSION फैसला इसलिए भी बड़ा और ऐतिहासिक है क्योंकि पहली बार निर्वाचक निंबधम अधिकारी ERO) और सहायक निर्वाचक निबंधन अधिकारी (AERO) को वार्षिक मानदेय देने का फैसला किया गया है। ये लागू होने के बाद चुनाव से संबंधित अधिकारी किसी तरह के भत्ते या फिर मानदेय से वंचित नहीं रहेंगे, इनको अब से 30,000 का सालाना मानदेय मिलने लगेगा AERO को अब सालाना 25,000 का वार्षिक मानदेय दिया जाएगा। 

Election Commission Uttar Pradesh BLO BLO Salary Hike BLO Honorarium
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें