/bansal-news/media/media_files/2025/11/28/up-bsa-posting-2025-appointment-lucknow-barabanki-gorakhpur-hindi-news-zxc-2025-11-28-12-06-01.jpg)
UP BSA Posting 2025: उत्तर प्रदेश शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए एक साथ छह जिलों के नए बीएसए (BSA Posting in UP) नियुक्त कर दिए। इस नई तैनाती से गोरखपुर, लखनऊ, हरदोई, पीलीभीत, गोंडा और बाराबंकी में शिक्षा प्रणाली को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। UP New BSA Appoitment
छह जिलों में नए BSA की तैनाती | UP BSA Posting 2025
बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव वेद प्रकाश राय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, निम्न अधिकारियों को नए जिलों का बीएसए नियुक्त किया गया है— UP BSA Transfer News
नई BSA नियुक्तियां
विपिन कुमार – लखनऊ के नए बीएसए
नवीन कुमार पाठक – बाराबंकी
ये भी पढ़ें - महिंद्रा ने लॉन्च की नई 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV XEV 9S, 3 बैटरी ऑप्शन और 500 km रेंज!
अमित कुमार सिंह – गोंडा
धीरेंद्र त्रिपाठी – गोरखपुर
डॉ. अजित सिंह – हरदोई
रोशनी – पीलीभीत
सभी अधिकारियों को तुरंत अपने नए कार्यस्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल इन जिलों में प्रभारी अधिकारी दैनिक कार्य देख रहे थे। Lucknow news
UP Government Aadhaar Order: यूपी सरकार का बड़ा फैसला, जन्म तिथि प्रमाण के रूप में अब आधार कार्ड नहीं होगा मान्य
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि अब आधार कार्ड को जन्म तिथि के प्रमाण (Aadhaar Date of Birth Proof) के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें