Advertisment

COP 28 Conference: इंदौर ने कैसे किया स्वच्छता और एयरक्वालिटी में सुधार, दुबई में दुनिया को बताएगा अपना मॉडल

COP 28 Conference: दुबई में 2 दिसंबर को विश्व जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन सीओपी-28 (कॉप 28) का आयोजन होने वाला है।

author-image
Bansal news
COP 28 Conference: इंदौर ने कैसे किया स्वच्छता और एयरक्वालिटी में सुधार, दुबई में दुनिया को बताएगा अपना मॉडल

 COP 28 Conference : दुबई में 2 दिसंबर को विश्व जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन सीओपी-28 (कॉप 28) का आयोजन होने वाला है।

Advertisment

इस शिखर सम्मलेन में इंदौर दुनिया को बताएगा कि कैसे इंदौर की वायु गुणवत्ता सुधार, स्वच्छता और जल प्रबंधन में सफलता हासिल किया है।

विश्व जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन सीओपी-28 (कॉप 28) में शिरकत करने 30 नवंबर को महापौर पुष्यमित्र भार्गव रवाना होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बड़े नेता होंगे शामिल

इस शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस सहित कई राष्ट्र प्रमुख व विश्व नेता शामिल होंगे।

Advertisment

क्लीन एयर कैटलिस्ट के साथ वायु गुणवत्ता में सुधार सहित लोकल क्लाइमेट एक्शन में इंदौर के योगदान पर प्रेजेंटेशन के लिए महापौर को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

भार्गव लोकल क्लाइमेट एक्शन समिट में इंदौर की सफलता और अनुभव साझा करेंगे।

इस प्रयासों से बड़ाई वायु की गुणवत्ता

इंदौर में नगर निगम ने वायु प्रदूषण कम करने के लिए ‘नो-कार डे’ सहित चौराहों पर रेड लाइट ऑन और इंजन ऑफ अभियान चलाया गया। साथ ही चौराहों पर खड़े होकर लोगों को समझाइश दी गई।

Advertisment

इतना ही नहीं इंदौर में होटलों, ढाबों पर लकड़ी व कोयले से जलने वाले तंदूर को हटाने व ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए पौधारोपण किया गया।

अब निगम शहर में क्लीन एयर कैटलिस्ट के साथ वायु गुणवत्ता में सुधार सहित लोकल क्लाइमेट एक्शन प्लान पर भी काम कर रहा है।

सीओपी-27 में पहले भी साझेदारी कर चुका इंदौर

पिछले साल भी इंदौर महापौर ने मिस्र में आयोजित सीओपी-27 जलवायु सम्मेलन में भी ऑनलाइन संबोधित किया था।

Advertisment

महापौर सीओपी-28 में क्लाइमेट एक्शन को लेकर अच्छा काम कर रहे दुनिया के विभिन्न देशों और शहरों के प्रतिनिधि जलवायु परिवर्तन से जुड़े अलग-अलग मसलों से निपटने में महत्वपूर्ण वादों और कार्रवाई का ब्योरा देंगे।

पुष्यमित्र भार्गाव क्लाइमेट टारगेट की जानकारी देते हुए दुनिया को बताएंगे कि किस तरह इंदौर साझेदारी और सहयोग के साथ इस लक्ष्यों को हासिल कर रहा है।

जिसमें क्लीन एयर कैटलिस्ट के साथ साझेदारी और सहयोग के लिए इस्तेमाल तौर-तरीकों का जिक्र शामिल होगा।

दुनिया के तीन शहरों में चल रहा है क्लीन एयर कैटलिस्ट प्रोजेक्ट

यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट के सहयोग से क्लीन एयर कैटलिस्ट प्रमुख कार्यक्रम चलाया जा है, जिसमें  वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टिट्यूट और एन्वायरमेंटल डिफेंस फंड के नेतृत्व में विभिन्न संस्थाओं की वैश्विक साझेदारी शामिल है।

यह प्रोग्राम वायु प्रदूषण रोकने, जलवायु परिवर्तन से निपटने और लोगों की सेहत में सुधार करने वाले उपायों के क्षमता निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए 2020 में शुरू किया गया था।

इस कैटलिस्ट के प्रोजेक्ट्स के लिए इंदौर, जकार्ता और नैरोबी को चुना गया है। क्लीन एयर कैटलिस्ट के कम्युनिकेशन लीड सुधीर गोरे ने बताया कि दुनिया के तीन शहरों में ही यह कार्यक्रम चल रहा है।

साथ ही इंदौर ऐसा शहर है, जहां समय रहते प्रयास किए जाएं तो स्थिति को नियंत्रित किया जा सकता है। इसीलिए सोर्स अपार्शमेंट स्टडी और नगर निगम के साथ मिलकर काम किया जा रहा है।

इस अवसर से दुनिया के सबसे बड़े ग्लोबल प्लेटफॉर्म कॉप-28 पर इंदौर का नाम रोशन होगा।

ये भी पढ़ें:

Current Affairs Quiz in Hindi: 27 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Uttar Pradesh Vidhansabha Winter Session: विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, योगी ने की विधायकों से सहयोग की अपील

Uttarakhand Tunnel Rescue: 17 दिन बाद सिल्क्यारा सुरंग से बाहर आएंगे श्रमिक, बस कुछ पल और… पूरे देश में खुशी की लहर

Ujjain Viral Video: उज्जैन में कार की छत पर खतरनाक स्टंट का विडियो आया सामने, हुड़दंगीयों की जांच में जुटी पुलिस

Relationship Advice: भूल से भी न करें शेयर रिलेशनशिप के बीच की ये बातें, हो जाएगी मुसीबत

Search Terms: COP 28 conference, COP 28 UAE, COP 28, Indore, Clean Air Catalyst Programm

indore Clean Air Catalyst Programm COP 28 COP 28 conference COP 28 UAE
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें