Congress Meeting: राजस्थान के अलावा कई राज्यों में चुनाव को लेकर कांग्रेस की होने वाली बैठक हो स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि चुनाव को देखते हुए शुक्रवार, 26 मई को दिल्ली में कांग्रेस की बैठक होनी थी। उम्मीद की जा रही थी कि आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस रणनीति बना सकती थी।
यह भी पढ़ें… Entertainment: दिग्गज एक्टर ने 60 साल की उम्र में रचाई शादी, परिवार और करीबी दोस्त रहे मौजूद
इसके अलावा माना जा रहा था कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच के विवाद पर भी फैसला हो सकता है। लेकिन अब इसमें देरी होगी। राजस्थान के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि 26 मई को होने वाले दिल्ली में बैठक निरस्त हो गई है। फिलहाल, बैठक को आगे के लिए टाल दिया गया है।
राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बैठक में हिस्सा लेने वाले थे। माना जा रहा है कि कर्नाटक में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार के चलते बैठक को स्थगित किया गया है।
गौरतलब है कि इसी साल राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। ऐसे में इन दोनों राज्यों में कांग्रेस के लिए सत्ता बचाए रखने की चुनौती होगी। वहीं, दूसरी ओर मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार सत्ता में है। ऐसे में कांग्रेस चाहेगी कि कमलनाथ के नेतृत्व में है, मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएं।
यह भी पढ़ें…
छात्र के खाते से हो गया 50 करोड़ का लेनदेन, नोटिस मिलने पर चला पता
CM ने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का किया अनावरण, गृह ग्राम में नाचे कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा