Advertisment

MP News: फूल सिंह बरैया से पहले इस नेता ने अपने मुंह पर पोती काली स्‍याही, BJP पर लगाया बड़ा आरोप

MP News: ग्वालियर में फूल सिंह बरैया के समर्थक और युवा कांग्रेस नेता योगेश दंडौतियाने अपना मुंह काला कर लिया है।

author-image
Bansal News
MP News: फूल सिंह बरैया से पहले इस नेता ने अपने मुंह पर पोती काली स्‍याही, BJP पर लगाया बड़ा आरोप

ग्वालियर। मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रसे भांडेर सीट से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने दावा किया था कि अगर प्रदेश में बीजेपी 50 सीटें जीत जाती है, तो वे सदन के बाहर अपना मुहम काला करेंगे।

Advertisment

आज ग्वालियर में फूल सिंह बरैया के समर्थक और युवा कांग्रेस नेता ने अपना मुंह काला कर लिया है। बता दे कि कांग्रेस नेता योगेश दंडौतिया ने एक प्रेसवार्ता आयोजित कर बरैया से पहले स्याही से अपना मुह काला कर लिया।

बीजेपी पर लगाया ये बड़ा आरोप

योगेश ने दावा किया है कि वे 7 दिसंबर को अपने साथियों के साथ राजधानी भोपाल पहुचेंगे और कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया समर्थन करेंगे।

उन्‍होने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा दलित समाज का मुंह काला करना चाहती है। भाजप ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया, लेकिन बीजेपी ने वालों ने जो कहा वह नहीं किया।

Advertisment

उन्‍होने कहा कि फूल सिंह बरैया को अपने वादे के अनुसार मुंह काला करने की आवश्‍यकता नहीं है। अगर मुंह काला करने का वचन पूरा ही करना है तो वे अपना मुंह काला कर इस वचन को पूरा करते हैं।

इस दिन बरैया करेंगे अपना मुंह काला

publive-image

विधायक फूल सिंह बरैया ने अपने वादे को कायम रखते हुए सात दिसंबर को भोपाल में अपने हाथों से मुंह काला करने की बात कही है।

बता दे कि कांग्रेस नेता योगेश ने आज करीब दोपहर 2 बजे पत्रकारों को चर्चा के लिए बुलाया था। इसी दौरान अचानक उनहोने अपनी जेब से स्याही निकालकर मुंह पर काली स्‍याही लगा ली।

Advertisment

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 163 सीटों पर जीत दर्ज की है। ऐसे में बीजेपी के कई नेता फूल सिंह बरैया पर जुबानी हमला बोलते हुए राज भवन के सामने मुंह काला करने की मांग करते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 

Bhopal News: अरेरा कॉलोनी में चुनावी रंजिश में जानलेवा हमला, BJP कार्यकर्ता की कटी उंगलियां

MP Aaj Ka Mudda: नई दिल्ली से ‘नया’ मैसेज, क्‍या नए चेहरे को मिलेगी मध्यप्रदेश की कमान?

Advertisment

Current Affairs Quiz in Hindi: 06 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Bhopal News: इस दिन से शुरू होगा तब्लीगी इज्तिमा, 10 हजार वॉलिटियर्स संभालेंगे ट्रैफिक   

Lamborghini Revuelto Launch: लॉन्च हुई नई स्पोर्ट्स कार,कीमत जानकार उड़ जाएंगे आपके होश

MP news mp politics Gwalior News Phool Singh Baraiya Congress leader Yogesh Dandautiya
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें