Advertisment

Common Monsoon Diseases: बरसात के मौसम का हुआ आगाज, फैलेंगी ये बीमारियां, जानें बचाव के उपाय

Common Monsoon Diseases: बरसात के मौसम का हुआ आगाज, इस मौसम में फैलती हैं ये बीमारियां, जानें बचाव के उपाय

author-image
Bansal news
Common Monsoon Diseases: बरसात के मौसम का हुआ आगाज, फैलेंगी ये बीमारियां, जानें बचाव के उपाय

Common Monsoon Diseases: बरसात का मौसम अनेक प्रकार की बीमारियां को आमंत्रित करता है। इस मौसम में बारिश के बाद कई स्थानों पर जलजमाव, कीचड़, व गन्दगी जैसी स्थिति पैदा हो जाती है। इससे पनपने वाले मच्छर व बैक्टीरिया से कई बीमारियां फैलती हैं। जिससे पानी और खाद्य पदार्थ दूषित होते हैं और शरीर में बिमारियों का कारण बनते हैं।

Advertisment

 बीमारियां और उनसे बचाव के उपाय-

1. मलेरिया- बरसात के दिनों में मलेरिया होना आम बात है। कई लोग इसको हल्के में लेते हैं लेकिन यह गंभीर संक्रामक बीमारी है जो जलजमाव में पैदा होने वाले मच्छरों के काटने से पैदा होती है। मलेरिया मादा एनाफिलिज मच्छर के काटने से पैदा होती है। इससे बचाव के लिए अपने घर के आस पास पानी जमा नहीं होने दें।

2. डायरिया- बरसात के दिनों में सबसे ज्यादा यह बीमारी फैलती है। यह बीमारी जीवाणुओं के संक्रमण से होता है इसका लक्षण पेट में मरोड़ होना और बार-बार दस्त लगना है। बरसात के दिनों में फैले गन्दगी के वजह से पानी और खाद्य सामग्री प्रदूषित हो जाती है जिसका हमलोग सेवन कर इस बीमारी के शिकार हो जाते हैं। इससे बचने के लिए खाद्य पदार्थों को ढक कर रखें, पानी को उबालकर या छान कर पिएं और हाथ धोने के बाद ही कुछ ग्रहण करें।

3. चिकनगुनिया- यह एक बुखार का प्रकार है जो मच्छरों से फैलता है। यह बुखार बरसात के दिनों में बहुत तेजी से फैलता है इसका संक्रमण मरीज के जोड़ो पर भी होता है, जिससे बुखार के साथ मरीज के जोड़ो में दर्द होता है। इससे बचने के लिए आसपास जलजमाव न होने दें ताकि इसमें पनपने वाले मच्छर बीमारी नही फैलाए।

Advertisment

4. डेंगू- यह बरसात के दिनों की प्रमुख बीमारी माना जाती है जो मच्छरों के काटने से फैलती है। लेकिन खास बात यह है की डेंगू साफ पानी में फैलते हैं यह बीमारी एडीज मच्छर के काटने से फैलती है। इस रोग का प्रभाव मरीज के पुरे शरीर और जोड़ों में तेज दर्द के रूप में होता है। इस रोग से बचने के लिए मच्छरों से बचें और घर से निकलने के पहले पुरे शरीर को अच्छा से ढक लें।

5. हैजा- यह रोग विब्रियो कोलेरा नामक जीवाणु से फैलता है। यह बीमारी दूषित भोज्य और पेय पदार्थ का सेवन करने से होता है। पेट में ऐंठन के साथ लगातार होने वाले उल्टी-दस्त इस रोग के प्रमुख लक्षण हैं। जिसके कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है साथ ही मिनरल्स की भी कमी हो जाती है जिससे मरीज बेहद कमजोर हो जाता है। इससे बचाव के लिए खाने-पीने सम्बन्धी खाद्य पदार्थों के सफाई का विशेष ख्याल रखें।

यह भी पढ़ें 

CG News: प्रदेश में नहीं थम रहा हाथियों का उत्पात, पढ़िए छत्तीसगढ़ की सभी बड़ी खबरें

Advertisment

Sagar News: सागर के रैपुरा में 7 दलित परिवारों के घर तोड़ने के मामले में मायावती का बयान, जानिए क्या कहा ?

UP Board Syllabus Change: यूपी बोर्ड का बदला सिलेबस, अब छात्र पढ़ेंगे सावरकर सहित इन 50 महापुरुषों की गाथा

dengu common monsoon diseases diahorea haijaa maleria monsoon disease rainy season disease spread disease in rainy season
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें