लाइफस्टाइल । Common Group Discussion Mistakes: कॉलेज हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू हर किसी परीक्षा के लिए ग्रुप डिस्कशन जहां पर जरूरी होता है वहीं पर संस्थान इस टेस्ट के बाद ही आगे के लिए पास किया जाता है। लेकिन इस दौरान अगर आप कुछ अहम बातों को जान ले तो इस परीक्षा में बिना गलती के अव्वल पास हो सकते है। आइए जानते है कैसे सफल बनाए आपका ग्रुप डिस्कशन।
बिल्कुल भी ना करें ग्रुप डिस्कशन में ये गलतियां
1-बिना टॉपिक समझे नहीं करें बात शुरू
यहां पर अगर आप भी ग्रुप डिस्कशन के दौरान बिना किसी टॉपिक को जानें अपनी बात रख देते है और बीच में ही रूक जाते है तो आपको ये गलती नहीं दोहरानी चाहिए। यहां पर आप बिना गलती किए नौकरी के मौके से हाथ धो बैठ सकते है। यहां पर ध्यान से टॉपिक को समझकर ही अपनी राय रखें।
2- बिल्कुल भी किसी की राय में नहीं मिलाए राय
किसी भी ग्रुप डिस्कशन में अगर आपको किसी टॉपिक का जवाब या इसे लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं होती है तो आपको किसी और बातों को रिपीट या उसकी बातों पर अपनी राय नहीं मिलाना चाहिए. यह आपकी परफॉर्मेंस पर असर डालेगा। इतना ही चयनकर्ता को आपके विचारों को सुनने और जानने का मौका ही नहीं मिलता और यहीं सारा मामला खत्म हो जाता है। विषय कोई भी हो आप कुछ तो राय रखते ही होंगे उससे, जो उसे ही बताएं।
3-रूक-रूककर ना दें टॉपिक का जवाब
यहां पर जब ग्रुप डिस्कशन के दौरान किसी टॉपिक पर कहना शुरू करते है तो आप बिना रूके अपनी बात रखें ऐसा होता है हिचकिचाहट के चक्कर में हम कई बार कुछ भी बोलने लग जाते हैं, जिसका टॉपिक से कोई लेना-देना नहीं होता या फिर एकदम से खामोश हो जाते हैं। दोनों ही स्थितियां आपका काम बिगाड़ सकती हैं।
यहां पर अगर आपको टॉपिक की पूरी जानकारी नहीं है तो सोच-सोचकर बोलने का प्रयास करते है ऐसा बिल्कुल भी नहीं करें विश्वास के साथ अपनी बात कहें।
4. लो कॉन्फिडेंस नहीं करें डिस्कस
आपको बताते चलें, ग्रुप डिस्कशन के दौरान अगर आप लो कॉन्फिडेंस के साथ अपनी बात रखते है तो आपकी परफॉर्मेंस पर खराब असर डालता है। यहां पर अपनी राय रखते हुए विषय से जुड़ी बातें, टीम मेंबर्स की आंखों में देखकर बात करें।
5. अपनी बातों पर रहें अडिग
टॉपिक के फेवर में बात कर रहे हैं या अगेंस्ट में, ध्यान रखें उस पर कायम रहना है। ये नहीं कि एक बार कुछ बोल रहे हैं और दूसरी बार कुछ। इससे भी आपका नेगेटिव प्रभाव पड़ता है कि आप खुद ही अपने विचारों से सहमत नहीं। ध्यान रहें इसे ग्रुप डिस्कशन के टाइम अवॉयड करना है।
ये भी पढ़ें
Eye Flu Home Remedies: क्या आप आई फ्लू से है पीड़ित, घर में मौजूद ये नुस्खें दिलाएंगे तुरंत राहत
Transparent Ice Facts: कौन सी बर्फ में छुपी है प्योरिटी सफेद या क्रिस्टल, जानें ये रोचक तथ्य
Tourism News: मसूरी में पर्यटकों की संख्या हो सकती है सीमित, एनजीटी पैनल ने की यह सिफारिश
CG News: यहां पढ़िए छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी खबरें- नदी-नाले उफान पर, 15 गांवों का संपर्क टूटा