Advertisment

MP News: समीक्षा बैठक में बोले सीएम यादव- क्षिप्रा में मिल रहा गंदा पानी हर हाल में बंद हो, अफसरों को दिए ये निर्देश

MP News: भोपाल। सीएम डॉ मोहन यादव ने रविवार को उज्जैन कलेक्ट्रेट में शिप्रा नदी की सफाई को लेकर समीक्षा बैठक ली।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: समीक्षा बैठक में बोले सीएम यादव- क्षिप्रा में मिल रहा गंदा पानी हर हाल में बंद हो, अफसरों को दिए ये निर्देश

भोपाल। MP News: सीएम डॉ मोहन यादव ने रविवार को उज्जैन कलेक्ट्रेट में क्षिप्रा नदी की सफाई को लेकर समीक्षा बैठक ली। सीएम यादव ने कहा हर हाल में हमें क्षिप्रा को प्रवाहमान करना है। क्षिप्रा में मिल रहा गंदा पानी हर हाल में बंद होना चाहिए।

Advertisment

इसके लिए हमें एक्सपर्ट की सलाह लेनी होगी। इसका प्लान तैयार किया जाए। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा इंदौर से उज्जैन के बीच में छोटे स्टॉप डैम बनाकर क्षिप्रा में मिलने वाले गंदे पानी को रोके।

सीवरेज के पानी की निकासी करें व्यवस्था

यादव ने कहा कि हर हाल में गन्दा पानी क्षिप्रा में जाने से रोकना चाहिए। उन्होंने कहा कि साल दो साल में नई कॉलोनियां भी डेवलप होती हैं। वहां के सीवरेज के पानी की निकासी भी पर्याप्त व्यवस्था की जाए। वह पानी किसी भी स्थिति में क्षिप्रा नदी में नही मिले।

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1744030635679969290

अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उज्जैन के सीवेज के टाटा प्रोजेक्ट की पुनः समीक्षा करें और इसकी मॉनिटरिंग के लिए कंसलटेंट नियुक्त करें।

Advertisment

कचरा प्रबंधन में टेक्नोलॉजी हो उपयोग

इसके साथ ही उज्जैन शहर के कचरा प्रबंधन में टेक्नोलॉजी का उपयोग करने की बता सीएम ने कही। उन्होंने कहा अभी शहर से 16 किलोमीटर दूर शहर का कचरा वेस्ट मैनेजमेंट के लिए ले जाया जा रहा है।

सीएम यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि देवास में नदी में मिल रहा औद्योगिक वेस्ट रोका जाएं। बैठक में देवास, इंदौर और उज्जैन कलेक्टर सहित तीनों जिले के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

उज्जैन, इंदौर, देवास के अधिकारियों के साथ की बैठक

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को उज्जैन, इंदौर, देवास के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नदी संरक्षण व संवर्धन की बैठक ली। उन्होने बैठक में स्पष्ट कहा कि गन्दे पानी के नाले एवं सीवरेज का पानी को रोकने के लिये सांवेर, रामवासा, पंथपिपलई, राघौपिपल्या में स्टापडेम बनाया जाये और यहां वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाया जाए।

Advertisment

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से साफ हुए पानी का उपयोग किसान सिंचाई के लिए करें, इसके लिए किसानों को समझाईश भी दी जाए।

ये भी पढ़ें: 

Balod Crime News: मां और 2 माह के बेटे को कुल्हाड़ी से काटा, पत्‍नी की हालत गंभीर, हत्या के बाद गांव में घूमता रहा सनकी

Bhopal News: आंचल चिल्ड्रन होम संचालक गिरफ्तार, 26 बच्चियां लापता होने के बाद आया था सुर्खियों में

Advertisment

MP News: स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के नतीजे जारी, इंदौर को 7 स्टार शहर का दर्जा, ओडीएफ डबल प्लस निकायों की संख्या 361 हुई

Raipur News: पुलिस ने सजाई गीत-संगीत की महफिल, CSP सुरेश ध्रुव ने गाया- ‘जीवन के दिन छोटे सही…’  

MP News: 27 स्कूल टीचरों की तलाश कर रही भोपाल पुलिस, डीपीआई ने सभी जिलों के डीईओ को भेजा लेटर

MP news ujjain news मप्र न्यूज Shipra river उज्जैन न्यूज़ CM Dr. Mohan Yadav Shipra River Cleaning Plan Shipra River Review Meeting शिप्रा नदी शिप्रा नदी सफाई प्लान शिप्रा नदी समीक्षा बैठक सीएम डॉ मोहन यादव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें