RAIPUR: जहां एक ओर केन्द्र सरकार ने जनता को बड़ी राहत दी है। वहीं दूसरी ओर रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है ।दरअसल CM भूपेश बघेल ने कहा है(CM STATEMENT ON VAT) कि,पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाकर जनता पर से महंगाई के टॉर्चर को थोड़ा कम किया है।वहीं अब छत्तीसगढ़ सरकार भी पेट्रोल डीजल पर से वैट कम कर सकती है।सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि…अगर पड़ोसी राज्य वैट कम करेंगे तो छत्तीसगढ़ सरकार भी वैट कम कर सकती है।इस दौरान भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला…और कहा UPA सरकार के समय जितना एक्साइज ड्यूटी करे केंद्र सरकार…भारत सरकार ने जो 4 रुपये सेस लगाया वो खत्म करे…गैस सिलेंडर के दाम भी UPA सरकार जितना कम करके जनता को राहत दे।
एमपी में भी घट सकता है दाम
आपको बता दें कि केन्द्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद केरल, राजस्थान और महाराष्ट्र सरकार वैट VAT घटा दिया है जिससे इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम घट गए हैं।वहीं ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि.एम पी सरकार भी VAT घटा सकती है जिससे पेट्रोल-डीजल के दामों में और कमी आ सकती है।
देखें वीडियो-
ये भी पढ़ें- लिंक पर क्लिक करें
पढ़िए वो मस्जिद जहां सबसे पहले हुई थी लाउडस्पीकर से अजान…
maa Sharda temple:जानिए मैहर के मां शारदा मंदिर में सबसे पहले पूजा कौन और कैसे करता है
Mahrana Pratap javelin:नीरज चोपड़ा के भाले से कितना ज्यादा था महराणा प्रताप के भाले का वजन?