भोपाल/राजगढ़: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकी (terrorist attack in baramulla) हमले में शहीद हुए मनीष (martyred soldier) को आज आखिरी सलाई दी गई। मनीष के शहादत को हर कोई सलाम कर रहा है, इसी सिलसिले में प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan)ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
शहीद को सीएम शिवराज ने श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजगढ़ जिले के वीर सैनिक मनीष कारपेंटर के पार्थिव शरीर पर भोपाल में पुष्प चक्रअर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने शहीद जवान के परिजनों को एक करोड़ देने का ऐलान किया। सीएम शिवराज ने कहा कि जवान मनीष की शहादत की याद में उनकी प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।
हमारे शहीद साथी को तो हम वापस नहीं ला सकते लेकिन उनके परिवार को सम्मान स्वरूप एक करोड़ रुपये की सहायता राशि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दी जाएगी। इसके अलावा उनके परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी भी दी जाएगी। https://t.co/2E2AJMb67L
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 26, 2020
इसे भी पढ़ें- अब होम आइसोलेशन में नहीं रहेंगे कोरोना संक्रमित, जिला कलेक्टर ने जारी किए निर्देश
आतंकियों मुठभेड़ में घायल हुए थे मनीष
मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के बारामूला (jammu kashmir)स्थित सलोसा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें मुठभेड़ में मनीष कारपेंटर घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आपको बता दें, मनीष वर्ष 2016 में सेना में भर्ती हुए थे।