CM Sagar News: मुख्यमंत्री पद का दायित्व संभालने के बाद सीएम मोहन यादव आज शनिवार को पहली बार सागर पहुंच रहे हैं। सीएम (CM Sagar News) यहां जन आभार यात्रा में शामिल होंगे। सीएम यादव दोपहर 12.30 बजे हैलीकॉप्टर से पुलिस लाईन हैलीपेड पर पहुंचेंगे।
यहां से जन आभार यात्रा करीब डेढ़ किमी का सफर तय कर पीटीसी मैदान पहुंचेंगी, जहां दोपहर 1.10 बजे सीएम यादव जनसभा को संबोधित करेंगे। वे जिले के अनेक विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे।
आभार सभा में मुख्यमंत्री मोहन यादव सागर (CM Sagar News) जिले के लिए 62.03 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण तथा 10.94 करोड़ के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन करेंगे।
इन विकास कार्यों का होगा भूमिपूजन और लोकार्पण
सीएम यादव सागर स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित किये गये 26.80 करोड़ के बस टर्मिनल, 13.87 करोड़ के टं्रासपोर्ट नगर एवं मैकेनिक्स कॉम्पलेक्स, 6 करोड़ के 20 चाईल्ड वेलफेयर सेंटर (आंगनवाड़ी) और 42 लाख रूपये से 2 जोनल सिटीजन फैसिलिटेशन सेंटर का लोकार्पण करेंगे।
वे लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित 1.94 करोड़ के कनेरा गोड से मनक्याई मार्ग लंबाई 2 किमी, 3.57 करोड़ के लरेठी से तहरोली अब्दापुर मार्ग लंबाई 3.10 किमी एवं नगर निगम द्वारा निर्मित 1.17 करोड़ के मीट मार्केट का लोकार्पण करेंगे।
साथ ही मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के द्वारा निर्मित 8.26 करोड़ के एनएच से रवारा से बुढ़ना (एमडीआर) मार्ग का लोकार्पण भी करेंगे। वहीं सीएम मोहन यादव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा निर्मित किये जाने वाले 10.94 करोड़ रूपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन करेंगे।
हितग्राहियों को लाभ का वितरण भी
सभा में मुख्यमंत्री डा. यादव (CM Sagar News) शासकीय विभागों की विभिन्न योजनाओं जिनमें उज्जवला योजना, पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान कार्ड लाभ प्राप्त हितग्राही, स्वाईल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान एवं टीबी योजना के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित करेंगे।
लाउड स्पीकर प्रतिबंधित करने पर स्टूडेंट करेंगे आभार व्यक्त
लाउड स्पीकर प्रतिबंधित करने पर स्टूडेंट सीएम यादव (CM Sagar News) का आभार व्यक्त करेंगे। वहीं जैन समाज सहित अन्य सामाजिक संगठन खुले में मांस और अंडा के विक्रय पर प्रतिबंध लगाने के लिए धन्यवाद देगें।
संभागीय समीक्षा बैठक
आभार सभा के बाद मुख्यमंत्री यादव (CM Sagar News) दोपहर 3 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में सागर संभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। सर्वप्रथम वे आईजी, डीआईजी, कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों के साथ सागर संभाग में कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।
दोपहर 3.30 बजे से डा. मोहन यादव विकास कार्यो के संबंध में संभागीय समीक्षा बैठक लेंगे। संभागीय समीक्षा बैठक के बाद वे पुलिस लाईन स्थित हैलीपेड से हैलीकॉप्टर द्वारा भोपाल रवाना हो जायेगें।
ये भी पढ़ेंः
MP Bhopal News: संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों ने 6 घंटे दिया धरना, यह थी वजह
MP High Court: इंदौर बेलेश्वर महादेव मंदिर के बावड़ी हादसे वाले मामले में ये दोषी
CG News: पुलिसकर्मियों के वीकली ऑफ का सर्कुलर जारी, इन्हें मिलेगी एक साथ 8 दिन की छुट्टी
पीएम मोदी ने किया 7 परियोजनाओं का भूमि-पूजन, आवास योजना के तहत लोगों को सौंपी घर की चाबी