खरगोन। Mohan Yadav. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सोमवार को खरगोन दौरे पर रहे। सीएम मोहन ने यहां मेल्देश्वर मंदिर से नवग्रह मेला मैदान तक लंबा रोड शो निकाला। इस दौरान सीएम मोहन ने 182 करोड़ के 45 विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण भी किया।
सीएम के रोड शो के दौरान सड़क के दोनों तरफ लोगों ने फूलोमं की बारिश से उनका स्वागत किया।
खरगोन में जनता का बरस रहा प्यार
प्रदेश सरकार आपके हर सपने को करेगी साकारमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का खरगोन जिले में आयोजित रोड शो के दौरान नागरिकों ने स्नेह से पुष्पवर्षा कर आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया।@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/21pbGP3u6N
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 1, 2024
बीजेपी विधायक ने की निमाड़ को अलग संभाग बनाने की मांग
मुख्यमंत्री मोहन यादव के संबोधन से पहले खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने भाषण दिया। इस दौरान मंच पर मौजूद सीएम मोहन से उन्होंने खरगोन-निमाड़ को अलग संभाग बनाने की मांग की। पाटीदार ने कहा कि- खरगोन कृषि प्रधान जिला है। यहां पांच लाख हेक्टेयर कृषि योग्य सिंचित भूमि है, यहां की भौगोलिक स्थितियां अलग हैं। इसलिए निमाड़ को एक अलग संभाग बनाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने खरगोने जिले में कृषि कॉलेज खोलने की मांग भी की।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खरगोन के नवग्रह मेला ग्राउंड में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में नवग्रह मेले का विधिवत भूमिपूजन कर शुभारंभ किया। @DrMohanYadav51#मेरा_एमपी_विकसित_एमपी pic.twitter.com/rB4QYJdRSK
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 1, 2024
कोई योजना बंद नहीं होगी- सीएम
अपने संबोधन में सीएम मोहन ने कहा कि- बीजेपी सरकार निमाड़ का विकास हर हाल में करेगी। पिछली शिवराज की योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि- हम कोई भी योजना बंद नहीं करेंगे। सभी पुरानी योजनाएं इसी तरह से चलती रहेंगी।
संबंधित खबर:MP CABINET MEETING: विभाग बंटवारे के बाद मोहन कैबिनेट की पहली बैठक, 3 जनवरी को जबलपुर में होगी मीटिंग
आज नहीं होगा साइबर तहसील कार्यक्रम
इसके अलावा सीएम मोहन सोमवार को कानून व्यवस्था और विकास कार्यों के संबंध में संभागस्तरीय बैठक भी करेंगे। आपको बता दें कि खरगोन से पूरे प्रदेश में साइबर तहसील व्यवस्था लागू किए जाने का कार्यक्रम आज स्थगित हो गया है। राजस्व विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही कार्यक्रम का आयोजन नई तारीख पर किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
शहडोल| MP News: एक और बच्ची हुई अंधविश्वास की शिकार, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
New Year 2024 Rashifal: मिथुन राशि का वार्षिक राशिफल, पढ़ें आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य राशिफल
Indore News: नए साल पर इंदौर शहर में नई शुरूआत, आयरन वेस्ट से बनाई श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति