Advertisment

MP New CM: नए सीएम मोहन यादव ने तोड़ा दशकों पुराना मिथक, महाकाल पुजारी ने बताया राज

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 16 दिसंबर की रात उज्जैन में गुजारी. इस तरह उन्होंने दशकों पुराना मिथक तोड़ दिया है.

author-image
Bansal news
MP New CM: नए सीएम मोहन यादव ने तोड़ा दशकों पुराना मिथक, महाकाल पुजारी ने बताया राज

MP New CM: मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (MP New CM) ने 16 दिसंबर की रात उज्जैन में गुजारी. इस तरह उन्होंने दशकों पुराना मिथक तोड़ दिया है. दशकों पुराना मिथक था कि कोई भी राज गद्दी पर बैठा शख्स उज्जैन में रात नहीं बिता सकता.

Advertisment

अगर वह रात बिताता है तो उसकी सत्ता हाथ से चली जाती है. सीएम यादव (MP New CM) ने इसी मिथक को तोड़ते हुए गीता कॉलोनी स्थित अपने घर पर रात बिताई. इसे लेकर उन्होंने कहा कि मैं उज्जैन का बेटा हूं. बाबा महाकाल पिता हैं.

मैं मुख्य सेवक के रूप में काम करूंगा. मैं बाबा महाकाल का सेवक हूं, न की मुख्यमंत्री. वे रात करीब साढ़े बारह बजे अपने घर पहुंचे. यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.

कहां से हुई थी मिथक की शुरुआत

उन्होंने बताया कि इस मिथक की शुरुआत कहां से हुई थी. उन्होंने कहा कि ये मिथक सिंधिया राजघराने की राजनीतिक रणनीति का हिस्सा था. महाराज सिंधिया ने प्राचीन समय में राजनीतिक घटना को अंजाम दिया था.

Advertisment

वे अपनी राजधानी उज्जैन से ग्वालियर ले जाना चाहते थे. इसलिए एक मंत्र फूंक गए. तब से यह मिथक चल रहा है कि कोई भी राजा उज्जैन (MP New CM) में रात नहीं बिताएगा. सीएम यादव ने कहा कि राजा तो सिर्फ महाकाल हैं. हम सब उनके बेटे हैं.

मिथक को तोड़ने के लिए बाबा महाकाल ने उज्जैन से सीएम (MP New CM) दिया है. अब ये ये मिथक टूट जाएगा कि उज्जैन में कोई मुख्यमंत्री रात को नहीं रुक सकता. बाबा तो जन्म देने वाले हैं. बाबा महाकाल की कोई सीमा उज्जैन नगर निगम तक नहीं है, पूरे ब्रह्मांड में है. अगर उन्होंने एक बार आंखें टेढ़ी कर ली तो उनसे कौन बच सकता है.

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

इसे लेकर उज्जैन की संस्कृत ज्योतिर्लिंग विज्ञान एवं वेद अध्ययनशाला के प्रोफेसर राजेश्वर शास्त्री ने बताया कि धारणाएं परंपरा के अनुसार बनती हैं. लेकिन, उनका कोई शास्त्रीय अस्तित्व नहीं है. सीएम मोहन यादव (MP New CM) यहीं से प्रतिनिधित्व करते हैं.

Advertisment

यहीं से वे मुख्यमंत्री (MP New CM) बने. तो उन पर इस मान्यता का असर नहीं होगा. इसके उलट यह पौराणिक मान्यता है कि जो भी शख्स तीर्थ क्षेत्र में रात्रि में रुकता है. उसके कीर्तन क्षेत्र में वास करता है तो वह अनेक जन्मों तक राजा होता है.

ये भी पढ़ें:

CG News: छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष होंगे डॉ. चरणदास महंत, दीपक बैज बने रहेंगे पीसीसी चीफ

Top News Today: कांग्रेस ने MP में जीतू पटवारी को बनाया PCC चीफ, उमंग सिंघार नेता प्रतिपक्ष, हेमंत कटारे उप नेता प्रतिपक्ष

Advertisment

Agra News: गले से निकालते हैं अलग-अलग साउंड, हुनरबाज में भी जा चुके हैं हर्ष

MP News: खंडवा में धार्मिक स्थलों से हटे लाउड स्पीकर, प्रसिद्ध महादेवगढ़ मंदिर में भी हुआ आदेश का पालन

MP News: कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल कल से शुरू, CM मोहन यादव करेंगे शुभारंभ

hindi news Bansal News MP news mahakal ujjain news mp new cm CM Mohan Yadav King of a state Priests Stay In Ujjain
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें